कोरोना वायरस: भारत में 195 मौतें और 3,900 नए मामले, एक दिन में सबसे बड़ा उछाल
लॉकडाउन और सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,900 नए मामले सामने आए, वहीं 195 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद ये एक दिन में संक्रमण और मौत के सबसे अधिक मामले हैं। कुल संक्रमित की संख्या अब 46,433 हो गई है जिनमें से 1,568 की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में आए सबसे अधिक नए मामले
इन नए मामलों में ज्यादातर भागेदारी चार-पांच ऐसे राज्यों की रही जो पहले से ही कोरोना वायरस के केंद्र बने हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को भी सबसे अधिक 1,567 नए मामले आए। इनमें से आधे से अधिक मामले पहले के दिनों के हैं जिनकी पुष्टि की रिपोर्ट अब आई है। तमिलनाडु में भी एक दिन में नए संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 527 नए मामले आए हैं।
गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में नए मामले
इसके अलावा गुजरात में 376 नए मामले सामने आए, वहीं दिल्ली में 349 नए मामले मिले। पश्चिम बंगाल ने सोमवार को अपने आंकड़ों में बदलाव किया और उसके कुल मामलों में 275 नए मामले जुड़े।
कुछ ऐसी है पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की स्थिति
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 14,541 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 583 की मौत हुई है। वहीं गुजरात में 5,804 मामले सामने आए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 4,898 मामले सामने आए हैं और 69 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 3,550 और राजस्थान में 2,998 मामले सामने आए हैं। दोनों राज्यों में क्रमश: 31 और 77 लोगों की मौत हुई है।
सोमवार को ठीक हुए 1,000 से अधिक मरीज
कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतें के अलावा सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक रही। सोमवार को 1,020 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 12,726 हो गई है।
सरकार ने लगाया था मई के पहले हफ्ते में मामले पीक पर होने का अनुमान
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के एक मूल्यांकन में पहले ही मई के पहले हफ्ते में देश में कोरोना वायरस के मामले उच्चतम स्तर पर होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि इस बीच 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें कई तरह की छूटें दी गई हैं। आशंका है कि अगर इन छूटों के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो मामले बेहद तेजी से बढ़ सकते हैं।
पूरी दुनिया की क्या है स्थिति?
पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में जारी है। अब तक 35.8 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2.5 लाख से अधिक की मौत हुई है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है और यहां लगभग 12 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 68,934 की मौत हुई है। इटली में 29,079 लोगों की मौत हुई है।