ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हादसा, बच्चे समेत दो मौत, 60 घायल
गुजरात से ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश जा रही एक महिला प्रवासी मजदूर और बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ये मजदूर जिस ट्रक में सवार थे, वह कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई और 60 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे मजदूर
हादसे की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल SP अनूप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पनवापुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय हीरामन अली के रूप में हुई है। वहीं घायल लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे।
कौशांबी में हुए हादसे में घायल हुए थे 18 मजदूर
इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही कौशांबी जिले में एक और सड़क दुर्घटना में 18 प्रवासी मजूदर घायल हो गए थे। ये मजदूर महाराष्ट्र के कल्याण से वापस अपने घर लौट रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुए जब प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे पिक-अप ट्रक के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। इससे ट्रक पलटकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे। ये सभी मजदूर हादसे से चार दिन पहले महाराष्ट्र से अपने घरों के लिए निकले थे।
मध्य प्रदेश में गई थी पांच मजदूरों की जान
बीते सप्ताह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और 11 घायल हो गए थे। ये मजदूर ट्रक में छिपकर हैदराबाद से आए थे और उत्तर प्रदेश जा रहे थे। घायल हुए मजदूरों में से एक को तीन दिन से सर्दी, खांसी और बुखार था। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने पांच मृतकों समेत सभी 18 मजदूरों के सैंपल लिए थे ताकि इनका कोरोना वायरस टेस्ट किया जा सके।
औरंगाबाद में मजूदरों के ऊपर से गुजरी थी मालगाड़ी
मध्य प्रदेश में हुए सड़क हादसे से दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए एक रेल हादसे में 16 प्रवासी मजूदरों की मौत हुई थी। लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री होने के बाद ये मजदूर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। पटरी के साथ-साथ चलते ये सभी मजदूर थकान के कारण पटरी पर सो गए। सुबह लगभग 5 बजे इनकी नींद खुलने से पहले ही मालगाड़ी इन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई।