प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बीच कानपुर में हिसा, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के दौरे के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर में हिंसा भड़क गई। भाजपा नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए एक बयान के विरोध में मुस्लिम क्षेत्रों में दुकानें बंद कराते समय दो पक्षों में झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने लाठाचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को खदेड़ा।
भाजपा नेता की टिप्पणी से नाराज थे लोग
भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने गुरुवार को एक टीवी कार्यक्रम में मोहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की थी। इससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए। इसको लेकर जोहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। दोपहर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में हुई सभा में कहा गया कि वो मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसके बाद लोग सड़क पर उतर आए।
बाजार बंद कराने के दौरान भड़की हिंसा
पुलिस ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास बााजर बंद कराने पहुंच गए। इस दौरान बाजार बंद करने से इनकार करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, लेकिन उसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और लोग तंग गलियों से पथराव करने लग गए।
यहां देखें पथराव का वीडियो
कई जगहों पर अभी भी जारी है पथराव
पुलिस ने बताया कि पथराव करने के बाद पुलिस ने उपद्रवियों खिलाफ कार्रवाई की शुरू की तो वो पुुलिस से भी भिड़ गए। ऐसे में पुलिस को मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इससे एक जगह तो मामला शांत हो गया, लेकिन पुलिस की अनुपस्थिति वाली जगहों पर लोग पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अब अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर सभी इलाकों में तैनाती की जा रही है और दोषियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले में उपद्रवियों को हावी होते देख पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। गलियों में घुसकर उपद्रवियों को खदेड़ा जा रहा है। अब तक 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालातों पर जल्द काबू पाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति कोविंद के साथ कानपुर देहात स्थित उनके पैतृक गांव परौंख पहुंचे हैं। वहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गांव में स्थित पथरी देवी मंदिर के भी दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह मंदिर ही इस गांव का आध्यात्मिक प्रतीक है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस दौरे के बीच कानपुर में हिंसा होना बड़ी चिंता की बात है। अब इसकी जांच के आदेश दिए हैं।