
देशभर में आज शाम 4 बजे शुरू होगा नागरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास, जानिए पूरा विवरण
क्या है खबर?
आपदा प्रतिक्रिया का परीक्षण करने और स्थानीय अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 259 जिलों में बुधवार शाम 4 बजे पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया जाएगा।
'ऑपरेशन अभ्यास' नाम से होने वाले इस पूर्वाभ्यास में दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई जैसे शहरों में हवाई हमलों, ब्लैकआउट, बचाव अभियान आदि का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
यह अभ्यास आपातकालीन तैयारियों में सुधार लाने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) के प्रयास का हिस्सा है।
कार्य
पूर्वाभ्यास में क्या-क्या किया जाएगा?
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पूर्वाभ्यास में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन किया जाएगा।
इसी तरह हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिकों और छात्रों को नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अलावा, क्षेत्र में पूरी तरह से बिजली गुल (ब्लैक आउट) की आवश्यकता पर किए जाने वाले उपाय बताए जाएंगे, महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने की तैयारी की जाएगी और लोगों को निकालने की योजना और उसका अभ्यास किया जाएगा।
राजधानी
दिल्ली में 55 जगहों पर लिया पूर्वाभ्यास कर परखी जाएंगी तैयारियां
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम 4 बजे 55 स्थानों पर बड़े स्तर पर नागरिक सुरक्षा तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
इस दौरान हवाई हमलों, ब्लैकआउट और बचाव अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्य किए जाएंगे।
'ऑपरेशन अभ्यास' के तहत अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थितियों के लिए शहर की तैयारियों का आकलन करना और उसे मजबूत बनाना है।
स्थानीय पुलिस, अग्निशमन सेवाओं और अन्य एजेंसियों के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के समन्वय से यह पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
मुंबई
मुंबई में 60 जगहों पर आयोजित होगा पूर्वाभ्यास
मुंबई में 60 जगहों पर शाम 4 बजे हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद कुछ जगहों पर 5 मिनट के लिए ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा।
नागरिक सुरक्षा कर्मचारी, होमगार्ड और स्वयंसेवक युद्ध जैसी स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच करने के लिए निर्धारित स्थानों पर मौजूद रहेंगे।
महाराष्ट्र भर में भी एक साथ अभ्यास आयोजित किया जा रहा है जिसमें रायगढ़, नासिक, पुणे और जलगांव सहित विभिन्न स्थानों पर 10,000 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।
कर्नाटक
कर्नाटक में यहां होगा पूर्वाभ्यास
कर्नाटक में बेंगलुरू, कारवार और रायचूर में पूर्वाभ्यास होगा। आज से उल्सूर में अग्निशमन और आपातकालीन मुख्यालय में भी अभ्यास शुरू हो जाएगा।
उत्तर कन्नड़, मैसूर, रायचूर और मांड्या समेत अन्य जिले भी इस सप्ताह के अंत में इस तरह का पूर्वाभ्यास आयोजित करेंगे।
अभ्यास में आपातकालीन तैयारियों के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा, जिसमें हवाई हमलों, अग्नि आपात स्थितियों, बचाव अभियान, दुर्घटना प्रबंधन आदि से निपटना शामिल है।
तैयारी
चेन्नई और हैदराबाद भी पूर्वाभ्यास के लिए हैं तैयार
चेन्नई में मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन और चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में नागरिक सुरक्षा अभ्यास होगा।
इस अभ्यास में हवाई हमले की धमकी का जवाब देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और नागरिक सुरक्षा समन्वय की भी जांच की जाएगी।
हैदराबाद में 4 स्थानों पर पूर्वाभ्यास होगा। हवाई हमले का संकेत देने के लिए शाम 4 बजे आउटर रिंग रोड (ORR) पर सायरन बजेगा और अभ्यास के खत्म होने का संकेत देने के लिए फिर शाम साढ़े 4 बजे सायरन बजेगा।
बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार 7 दिवसीय पूर्वाभ्यास शुरू करेगी
पश्चिम बंगाल सरकार सुरक्षा प्रणालियों की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार से 7 दिवसीय राज्यव्यापी पूर्वाभ्यास की शुरुआत करेगी।
अभ्यास के दौरान नागरिक सुरक्षा भवन, महाजाति सदन सभागार, कलकत्ता हाई कोर्ट और लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय सहित कोलकाता की 90 महत्वपूर्ण इमारतों पर लगाए गए सायरन सक्रिय कर दिए जाएंगे।
इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भी पूर्वाभ्यास होगा। बरेली में रात 8 बजे 10 मिनट का ब्लैकआउट रहेगा।
अन्य
अन्य राज्य भी कर रहे पूर्वाभ्यास
कश्मीर में अनंतनाग, बडगाम, बारामुल्ला, कुपवाड़ा, श्रीनगर, उरी (बारामुल्ला जिले में) और अवंतीपोरा (पुलवामा जिले में) में भी पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
इसी प्रकार केरल में 14, असम के 21, बिहार के 5, पंजाब के 20 और राजस्थान के 26 जिलों सहित मध्य प्रदेश, मणिपुर, इंफाल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के जिलों में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य सभी जिलों को आपात स्थिति से निपटने और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना है।