तेलंगाना: हैदराबाद में बंजारा हिल्स पर सड़क किनारे मोमोज खाने से महिला की मौत, 25 बीमार
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बंजारा हिल्स पर सड़क किनारे एक दुकान से मोमोज खाने पर 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग बीमार हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मृतक महिला 31 वर्षीय रेशमा बेगम हैं। उनकी मौत सोमवार सुबह 8:30 बजे हुई है। वह मोमोज खाने के बाद से बीमार थीं। उनकी 12 और 14 वर्षीय दो बेटियों ने भी मोमोज खाए थे, जो बीमार हैं।
25 अक्टूबर को खाए थे मोमोज
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ बंजारा हिल्स पर चिंतल बस्ती में 'दिल्ली मोमोज' नामक एक दुकान से मोमो खाए थे। इसे खाने के कुछ देर बाद बाद तीनों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें लगा कि आराम हो जाएगा, लेकिन 27 अक्टूबर को हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रेशमा की अस्पताल जाते समय रास्तें में मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है।
बिहार के 2 व्यक्ति हिरासत में
रेशमा के परिवार ने बीमार होने के बाद हैदराबाद नगर निगम और बंजारा हिल्स पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस जांच में पाया गया कि स्टॉल बिहार के 6 लोग चलाते हैं, जिन्होंने 3 महीने पहले यह कारोबार शुरू किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर 2 को हिरासत में लिया है। इनके पास भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का वैध लाइसेंस भी नहीं था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
पुलिस को पता चला कि आसपास के 20 से अधिक लोग भी उसी दुकान से मोमोज खाकर अस्पताल गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान को बंद कर दिया है। साथ ही बिना लाइसेंस और गंदगी के बीच खाद्य सामग्री तैयार करने वालों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने पीड़ितों के रक्त और मल परीक्षण की भी रिपोर्ट मांगी है, ताकि सही विषाक्ता का पता चले। उन्होंने बंजारा हिल्स पुलिस को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
यह पहला मामला नहीं है, जब फुटपाथ पर सड़क किनारे कुछ खाने या पीने से किसी व्यक्ति की मौत हुई हो। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस साल मई में मुंबई में 19 साल के प्रथमेस भोकसे ने सड़क किनारे एक दुकान से चिकन शवारमा खाया था, जिसके बाद उनकी उल्टी-दस्त से मौत हो गई थी। सितंबर में चेन्नई में एक महिला भी शवारमा खाया था, जिसके बाद बीमार होने पर उनकी मौत हुई थी।