जूनियर एनटीआर अपने साले की सगाई में हुए शामिल, दुल्हन को दिया ये खास उपहार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर हाल ही में अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति के छोटे भाई नितिन प्रणति की सगाई में शामिल हुए।
नितिन भी पेशे से एक अभिनेता हैं। उन्होंने हैदराबाद में एक निजी समारोह में अपनी प्रेमिका शिवानी तल्लूरी से सगाई की है।
एनटीआर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर नितिन और शिवानी की सगाई की तस्वीरें साझा की हैं।
आइए बताते हैं एनटीआर ने दुल्हन को क्या उपहार दिया है।
तोहफा
उपहार में लाखों का उपहार
एनटीआर ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आप दोनों को जीवन भर प्यार, हंसी, खुशी और साथ रहने की शुभकामनाएं। नितिन और शिवानी को बधाई।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीआर ने नितिन की होने वाली पत्नी शिवानी को उपहार में एक हार दिया है, जिसकी कीमत लाखों में है।
इस समारोह में दिग्गज अभिनेता वेंकटेश भी शामिल हुए थे।
बता दें मौजूदा वक्त में एनटीआर अपनी आगामी फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Man of Masses @tarak9999 along with his family attends the engagement ceremony of Hero @NarneNithiin!!🤍#JrNTR #NarneNithiin #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/LLHRrx2e2c
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) November 3, 2024