
कहीं तेज धूप तो कहीं अंधड़-बारिश की चेतावनी, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से अंधड़-बारिश के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर अभी जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
कुछ इलाकों में बारिश के कारण तल्ख गर्मी से राहत मिली हुई है, जबकि कुछ जगह लू झुलसा रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज उत्तर भारत में गर्मी और लू की स्थिति रहेगी, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
साथ ही मध्य भारत और महाराष्ट्र में छिटपुट बारिश हो सकती है।
ओलावृष्टि
पहाड़ों पर हो सकती है बारिश-ओलावृष्टि
पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दूसरी तरफ भीषण गर्मी के बीच तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के कोंकणी, मराठवाड़ा समेत विदर्भ में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि मुंबई में मौसम उमस भरा रहेगा।
लू
इन राज्यों में चलेगी लू
अंधड़-बारिश से मिली राहत के बाद उत्तर प्रदेश में अब गर्मी तेज होती जा रही है। आज कुछ हिस्सों में अंधड़-बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा राजस्थान में 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है। आज पश्चिमी और 17 अप्रैल को पूर्वी इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
इसी प्रकार 16-17 अप्रैल तक गुजरात, 16-18 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है।
दिल्ली
राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली NCR में आज (16 अप्रैल) को मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री के आस-पास रहने के आसार हैं।
शाम को 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और बादल छाये रहने की भी संभावना है।
20 अप्रैल तक राजधानी में लू चलने का अलर्ट नहीं है और इस दौरान बादलों की आवाजाही से थोड़ी राहत रहेगी। इसके अलावा तूफानी हवाएं चलने के भी आसार हैं।