
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, मेज ठोक कर स्वागत
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई और मंत्रियों को घटना की जानकारी दी।
मोदी ने बैठक में इसे "परफेक्ट स्ट्राइक" बताया और कहा कि भारत के लिए यह गर्व का क्षण और एक बड़ी रणनीतिक जीत है।
सभी मंत्रियों ने मेज ठोक कर सरकार के फैसले का स्वागत किया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई शामिल हुए।
ट्विटर पोस्ट
कैबिनेट बैठक का दृश्य
#OperationSindoor BREAKING: PM Modi briefs ministers on the op, calls it a "perfect strike". Proud moment for India and a major strategic win!
— StratSpace (@StratSpace) May 7, 2025
Visuals from meeting: pic.twitter.com/foCaOsyUI9
बैठक
कल होगी सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सुबह 11 बजे सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बैठक बुलाई हैं, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। हालांकि, उसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं हुए थे, जिससे विपक्ष नाराज था।
गुरुवार की बैठक में मोदी के शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
आज शाह भी करेंगे बैठक
शाह भी बुधवार दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे।