Page Loader
सेवानिवृत्त एयर कमोडोर से 1.45 करोड़ की साइबर ठगी, जालसाजों ने फंसाया ऐसे
सेवानिवृत्त एयर कमोडोर से 1.45 करोड़ की साइबर ठगी (तस्वीर: पिक्साबे)

सेवानिवृत्त एयर कमोडोर से 1.45 करोड़ की साइबर ठगी, जालसाजों ने फंसाया ऐसे

Mar 07, 2025
07:22 pm

क्या है खबर?

देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मुंबई में 63 वर्षीय सेवानिवृत्त एयर कमोडोर के साथ 1.45 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया गया और भारी रिटर्न का वादा किया गया। उन्होंने 16 बैंक लेनदेन के जरिए पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन जब निकासी की कोशिश की, तो पैसा फंसा मिला। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ठगी

जालसाजों ने एयर कमोडोर को ऐसे फंसाया

पीड़ित को 1 जनवरी को 'प्वाइंट ब्रे' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां निवेश से जुड़ी चर्चाएं होती थीं। ग्रुप एडमिन ने उन्हें एक एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाया और एक कस्टमर ID व पासवर्ड दिया। इसके बाद, 'कस्टमर मैनेजर' के निर्देश पर वे लगातार पैसे निवेश करते गए और कुल 1.45 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपने वर्चुअल ट्रेडिंग अकाउंट में 8 करोड़ रुपये का बैलेंस देखा और निकासी करनी चाही, तो पैसा अटका मिला।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अविश्वसनीय निवेश योजनाओं से सतर्क रहें। व्हाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में दिए गए निवेश सुझावों पर बिना जांचे भरोसा न करें। किसी भी अनजान लिंक या एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता जांचें। बैंकिंग और निवेश से जुड़ी जानकारी केवल अधिकृत वेबसाइटों से ही लें। किसी भी संदेहास्पद निवेश योजना के बारे में साइबर पुलिस को तुरंत सूचित करें।