Page Loader
मुंबई: नागपाड़ा में निर्माणाधीन इमारत के वॉटर टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत
मुंबई के नागपाड़ा में वॉटर टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

मुंबई: नागपाड़ा में निर्माणाधीन इमारत के वॉटर टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

Mar 09, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

मुंबई में बड़ा हादसा घटित हुआ है। नागपाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के वॉटर टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने मजदूरों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस हादसे के बाद इमारत में काम करने वाले सभी मजदूरों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस अब मजदूरों के वॉटर टैंकर में घुसने का कारण पता कर रही है।

हादसा

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

पुलिस ने बताया कि 5 मजदूर इमारत के वॉटर टैंक में कुछ काम कर रहे थे। अचानक दम घुटने से सभी बेहोश होकर गिर पड़े। अन्य मजदूरों ने उन्हें बाहर निकालकर जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह एक अन्य मजदूर की तबीयत अभी स्थिर है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

बयान

दमकल अधिकारी ने क्या बताया?

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि 5 मजदूर वॉटर टैंक साफ करने के लिए उसमें घुसे थे, लेकिन काम करते समय वे अंदर ही बेहोश हो गए। निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसने पांचों को रेस्क्यू किया और उन्हें सरकारी जेजे अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने 4 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत स्थिर है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।