पत्नी ने 8 करोड़ के लिए की पति की हत्या, 800 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया शव
आधुनिक दौर में इंसानियत खत्म होती जा रही है। लोग पैसों के लिए अपनों को भी मौत के घाट उतारने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में सामने आया है। वह एक महिला ने पैसों के लिए अपने पति की हत्या कर दी और शव को 800 किलोमीटर दूर ठिकाने लगा दिया। हालांकि, पुलिस ने 3 सप्ताह पुरानी वारदात का खुलासा कर आरोपी पत्नी सहित हत्या में शामिल 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है हत्या का मामला?
कर्नाटक की कोडागु जिले में पुलिस को 8 अक्टूबर को सनटिकोप्पा के पास एक कॉफी बागान में जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने जांच करते हुए इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने के लिए CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। उस दौरान पुलिस को एक लाल मर्सिडीज बेंज नजर आई। जांच में कार तेलंगाना निवासी रमेश कुमार (55) के नाम से पंजीकृत पाई गई, जिसकी गुमशुदगी उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले ही दर्ज कराई थी।
कैसे हुआ हत्या वारदात का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि कार की पहचान के बाद तेलंगाना पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद जांच के आगे बढ़ने पर पुलिस को रमेश की पत्नी निहारिका (29) की भूमिका पर संदेह हो गया। पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इसमें उसने पति रमेश की हत्या करना स्वीकार कर लिया और वारदात में शामिल अपने साथी पशु चिकित्सक निखिल और दोस्त अंकुर का नाम भी बता दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
परेशानियों में बीता था निहारिका का बचपन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि निहारिका का बचपन परेशानियों में बीता था। 16 साल की उम्र में ही उसके पिता की मौत हो गई और मां ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद निहारिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर काम करना शुरू कर दिया। उसने जल्दी शादी कर ली और मां बन गई, लेकिन जल्द ही उसका तलाक हो गया। हरियाणा में नौकरी के दौरान वह वित्तीय धोखाधड़ी मामले में जेल गई थी, जहां उसकी मुलाकात अंकुर से हुई।
निहारिका ने क्यों की रमेश की हत्या?
पुलिस ने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने व्यवसायी रमेश से शादी कर ली। हालांकि, वह निखिल के साथ भी रिलेशनशिप में थी। रमेश ने उसे शानदार जीवन शैली दी और निहारिका उसकी आदी हो गई। पुलिस ने बताया कि एक दिन निहारिका ने रमेश से 8 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन रमेश ने देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्सा होकर निहारिका ने अंकुर और निखील के साथ उसकी हत्या की साजिश रच दी।
आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर को हैदराबाद में निहारिका कार में रमेश को अपने साथ लेकर निकली थी। रास्ते में उसने अंकुर और निखिल को भी कार में बैठा लिया। इस दौरान तीनों ने गला दबाकर रमेश की हत्या कर दी। उसके बाद तीनों शव को ठिकाने लगाने के लिए 800 किलोमीटर दूर कर्नाटक के कोडागु जिले में सनटिकोप्पा पहुंच गए और वहां एक कॉफी बगान में शव को कंबल में लपेटकर आग के हवाले कर दिया।