चीन ने LAC पर बढ़ाईं सैन्य गतिविधियां, हवाई क्षेत्रों का किया विस्तार- रिपोर्ट
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य तनाव के बीच भारत के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। चीन LAC के करीब अपनी भौगोलिक सीमा में हवाई क्षेत्रों का लगातार विस्तार कर रहा है। सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषण के पता चलता है कि 2020 के बाद से चीन ने LAC पर अपनी सैन्य गतिविधियां तेजी से बढ़ाई हैं और उसने यहां तेजी से हेलीपैड, रेलवे सुविधाओं, मिसाइल ठिकानों, सड़कों और पुलों का बड़े पैमाने पर विस्तार किया है।
चीन ने LAC के पास रनवे का किया निर्माण
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण से पता चला है कि चीन ने लद्दाख के करीब होटन, हिमाचल प्रदेश के करीब न्गारी गुनसा और तिब्बत के ल्हासा में नए रनवे का निर्माण करके सैन्य सुविधाओं का विस्तार किया है। इसके अलावा चीन ने LAC के पास लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए बने आश्रयों को मजबूत किया है और नए सैन्य भवनों का निर्माण भी किया है। भारतीय अधिकारियों ने इस रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
क्यों किया गया विश्लेषण?
इस विश्लेषण में होटन, न्गारी गुनसा और ल्हासा को उनकी भौगोलिक स्थिति के कारण चुना गया है, जो भारत की सामरिक स्थिति के ठीक विपरीत है। 2020 में भारत के साथ सैन्य गतिरोध के दौरान चीनी सैनिकों ने यहां से घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को 6 दशक के निचले स्तर पर ला दिया। भारत ने चीन को यह स्पष्ट कर दिया है कि सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए LAC पर सामान्य स्थिति आवश्यक है।
देपसांग में भी अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है चीन
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी कि चीन लद्दाख के देपसांग में अपनी स्थिति को लगातार मजूबत कर रहा है। यहां चीन ने भारतीय इलाके में 18 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की हुई है और यहां बड़े पैमाने पर निर्माण कर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। उसने यहां अपने सैन्य कैंप भी स्थापित किए हैं। इसके अलावा चीन भारतीय जवानों को पेट्रोलिंग प्वाइंट 10, 11, 11A, 12 और 13 पर पेट्रोलिंग से रोक रहा है।
अप्रैल, 2020 से LAC पर बना हुआ है तनाव
बता दें कि भारत और चीन के बीच अप्रैल, 2020 से LAC पर तनाव बना हुआ है। तब चीन ने पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में घुसपैठ कर दी थी। उसकी इस हरकत के बाद गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाकों में दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं और 15 जून, 2020 को गलवान में तनाव हिंसा में बदल गया। इसी खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए तो कई चीनी सैनिकों भी मारे गए।
अरुणाचल प्रदेश में भी चीन ने की घुसपैठ
चीन ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ की है और यहां भारतीय सीमा के अंदर घुसकर दो गांव बसा लिए हैं। चीन ने एक गांव अरुणाचल प्रदेश के शी-योमी जिले में बनाया है और इसमें लगभग 60 घर हैं। ये गांव भारतीय सीमा के छह-सात किलोमीटर अंदर है। चीन द्वारा बसाए गए दूसरे गांव में लगभग 100 घर हैं। पिछले साल दिसंबर में दोनों देशों के सैनिकों में अरुणाचल के तवांग में झड़प भी हुई थी।