कंपनी के लकी ड्रा में युवक ने जीती 1 साल की छुट्टियां, मिलती रहेगी सैलरी
चीन के शेनजीन में एक युवक को उसके ऑफिस पार्टी के दौरान एक ऐसा इनाम मिला है, जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। इस युवक ने ऑफिस पार्टी के दौरान कुल 365 दिनों की पेड लीव जीती हैं। इसका मतलब है कि युवक को ऑफिस की तरफ से पूरे साल की छुट्टी मिली है और इस दौरान उसकी सैलरी भी उसे मिलती रहेगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इनाम से बॉस भी रह गए हैरान
ग्वांगडोंग में गत रविवार को एक अज्ञात कंपनी ने वार्षिक डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस दौरान कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ लकी ड्रा निकाले गए थे, जिसमें इनाम के साथ-साथ दंड भी शामिल थे। हालांकि, जब चेन नामक युवक ने 365 दिनों की पेड लीव वाला इनाम जीता तो सभी हैरान रह गए। यहां तक की चेन के बॉस भी दंग रह गए कि किसी ने पूरे सालभर की पेड लीव का इनाम जीता है।
लकी ड्रा में इनाम के अलावा शामिल थे ये दंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम में लकी ड्रा में इनाम के साथ-साथ दंड भी शामिल थे, जिसमें घर के बने पेय का सेवन और वेटर के रूप में सेवा प्रदान करने जैसी चीजें शामिल थीं। वहीं कंपनी के प्रशासनिक विभाग को उम्मीद थी कि सालभर की छुट्टियों वाला इनाम कोई कर्मचारी नहीं जीत पाएगा क्योंकि पूरे लकी ड्रा में 1-2 दिन या वार्षिक छुट्टियों के अलावा केवल एक ही पूरे सालभर की छुट्टी का पुरस्कार शामिल था।
पेड लीव की जगह पैसों का ऑफर दे सकती है कंपनी
चेन के मुताबिक, मैनेजमेंट जल्द ही उससे संपर्क करके छुट्टियों को लेकर बातचीत करेगी। दरअसल, किसी भी कंपनी के लिए कर्मचारी को पूरे साल के लिए पेड लीव देना थोड़ा मुश्किल है इसलिए कंपनी चेन को लीव की जगह पैसे का ऑफर दे सकती है।
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
चीनी सोशल मीडिया पर चेन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह लकी ड्रा का विवरण देने वाला एक चेक पकड़े हुए नजर आ रहा है। इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह तो मैटरनिटी लीव से भी अच्छा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मैं उसकी जगह होता तो 10 महीने के लिए लीव की जगह पैसे का ऑफर अपनाता और 2 महीने की पेड लीव का आनंद लेता।'