Page Loader
गुजरात: डूबते युवकों को बचाने समुद्र में कूदे भाजपा विधायक, 3 की बचाई जान
गुजरात में समुद्र में डूब रहे 4 युवकों को बचाने पानी में कूदे भाजपा विधायक (तस्वीर: ट्विटर/@Contrarian_View)

गुजरात: डूबते युवकों को बचाने समुद्र में कूदे भाजपा विधायक, 3 की बचाई जान

लेखन गजेंद्र
Jun 01, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

गुजरात के अमरेली जिले में भाजपा के विधायक ने समुद्र में डूब रहे 4 युवकों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। हालांकि, वह 3 को बचा पाए और एक युवक की मौत हो गई। घटना राजुला के पटवा गांव की है। यहां 4 युवक समुद्र में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तभी स्थानीय लोगों ने राजुला से विधायक हीरा सोलंकी को घटना की सूचना दी।

मदद

नाव से समुद्र के बीच पहुंचे विधायक और लगा दी छलांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक सोलंकी सूचना मिलने के बाद नाव लेकर पानी के बीच पहुंच गए और समुद्र में छलांग लगा दी। विधायक ने कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया और निकुल गुजरिया को समय रहते बचा लिया। चौथे युवक जीवन गुजरिया को नहीं बचाया जा सका। उसकी तलाश में 2 घंटे तक बचाव अभियान भी चलाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसका शव पानी में मिला। बताया जा रहा है कि चारों आपस में दोस्त थे और नहाने पहुंचे थे।