Page Loader
भारत में छत्तीसगढ़ में है सबसे कम बेरोजगारी दर, हरियाणा में सबसे अधिक
भारत में छत्तीसगढ़ में है सबसे कम बेरोजगारी दर।

भारत में छत्तीसगढ़ में है सबसे कम बेरोजगारी दर, हरियाणा में सबसे अधिक

Apr 04, 2022
04:38 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इस स्थिति में सुधार हो रहा है। देश में वर्तमान में सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने में मामले में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है। यहां बेरोजगारी दर सबसे कम है। इसी तरह हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। यानी यहां सबसे अधिक लोग बेरोजगार हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी (CMIE) द्वारा जारी बेरोजगारी के ताजा आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।

बेरोजगारी दर

छत्तीसगढ़ में है 0.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर

CMIE के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मार्च 2022 में सबसे कम 0.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसके उलट मार्च में देश में सकल बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत पर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष रूप से युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कई प्रभावी कदम उठाते हुए नई नीतियां बनाई है। इसके चलते बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आई है।

सबसे अधिक

हरियाणा में है सबसे अधिक बेरोजगारी दर

CMIE के आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.7 प्रतिशत रही है। इसी तरह राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 25-25 प्रतिशत, झारखंड में 14.5 प्रतिशत, बिहार में 14.4 प्रतिशत, त्रिपुरा में 14.1 प्रतिशत और हिमाचल प्रदेश में 12.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि महामारी के बाद इन राज्यों में रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए हैं।

योजना

छत्तीसगढ़ में इन योजनाओं के तहत मिला रोजगार

रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन साल पहले महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के अनुरूप नया मॉडल अपनाया था। जिसमें गांवों और शहरों के बीच आर्थिक परस्परता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इस मॉडल के तहत सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और उद्यमिता विकास जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया है।

प्रभाव

छत्तीसगढ़ पर नहीं पड़ा आर्थिक मंदी का प्रभाव

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के कारण आई आर्थिक मंदी का छत्तीसगढ़ पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। यही कारण रहा कि यहां की बेरोजगारी दर नियंत्रित रही है। राज्य में अगले पांच सालों में 12-15 लाख रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करने के लिए रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि देश में वर्तमान में शहरी बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत है।

बधाई

कांग्रेस ने दी भूपेश बघेल सरकार को बधाई

देशभर में सबसे कम बेरोजगारी दर होने को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के नीतियों का परिणाम है की आज छत्तीसगढ़ की देश में सबसे कम है। इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री बघेल को और उनकी सरकार को बधाई देती है। सरकार के प्रयासों से ही राज्य आर्थिक मंदी से भी अछूता रहा है।