हरियाणा: 11-12वीं के छात्रों को टैबलेट देगी सरकार, जानें कब से शुरू होगा वितरण
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई के लिए जल्द ही मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। सरकार ने पांच लाख टैबलेट खरीदने का फैसला किया है जो आगामी शैक्षणिक सत्र में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टैबलेट को खरीदने पर राज्य सरकार के कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
1 अप्रैल, 2022 से वितरित किये जाएंगे टैबलेट
सरकार ने मंगलवार को छात्रों को 1 अप्रैल, 2022 से टैबलेट वितरित करने का फैसला लिया। अभी यह टैबलेट सिर्फ 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को दिए जाएंगे और यह प्रयोग सफल होने पर अन्य कक्षाओं को टैबलेट देने की योजना बनाई जाएगी। अभी यह तय नहीं हुआ कि 8वीं तक के सभी बच्चों को कब तक टैबलेट मिल पाएंगे। बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 8.25 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट देने का ऐलान किया था।
12वीं पास करने के बाद छात्रों को लौटाने होंगे टैबलेट
जानकारी के मुताबिक, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 12वीं पास करने के बाद छात्रों को टैबलेट लौटाने भी पड़ेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी के दौरान 8.25 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट देने का ऐलान किया था क्योंकि विद्यार्थी घरों में थे और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। तब ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को टैबलेट चाहिए थे।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्रों को भी मिलेंगी सुविधाएं
बता दें कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार ने भी स्कूली छात्रों को कई सुविधाएं देने का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 15 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया था, जिसे 30 नवंबर तक छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 15,000 छात्रों को फ्री कोचिंग देगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 46 प्राइवेट कोचिंग सेंटर से भी बात की है।