LOADING...
मध्य प्रदेश: राज्य सेवा परीक्षा के लिए दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें योग्यता
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 24 फरवरी तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश: राज्य सेवा परीक्षा के लिए दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें योग्यता

लेखन तौसीफ
Feb 16, 2022
01:08 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है। MPPSC ने इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 24 फरवरी, 2022 तक आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। MPPSC ने इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी, 2022 निर्धारित की थी।

तारीख

भर्ती से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तारीखों को कर लें नोट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अधिसूचना जारी होने की तारीख : 22 दिसंबर, 2021 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 10 जनवरी, 2022 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख : 24 फरवरी, 2022 आवेदन पत्र में सुधार की तारीख : 26 फरवरी, 2022 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख : 15 अप्रैल, 2022 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : 24 अप्रैल, 2022

जानकारी

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

283 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10:00 से होगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा और दूसरी पाली की परीक्षा 2:15 बजे से होगी इसमें जनरल एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

Advertisement

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

सामान्य वर्ग के गैर-वर्दीधारी उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष और वर्दीधारी उम्मीदवारों की उम्र 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। अब EWS उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की तरह 45 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।

Advertisement

आवेदन शुल्क

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और मध्य प्रदेश से बाहर के निवासियों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

आवेदन

परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाना होगा। इसके होम पेज पर उम्मीदवारों को MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा। दूसरे स्टेप में आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।

Advertisement