IBPS SO की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने विशेषज्ञ अधिकारी (SO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को किया गया था और इसकी मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2022 को किया गया था। वह उम्मीदवार जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है, उन्हें अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
21 फरवरी तक ही एक्टिव रहेगा रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक
बता दें कि IBPS की तरफ से जारी किए गए इन रिजल्ट का लिंक 21 फरवरी तक ही एक्टिव रहने वाला है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह नीचे बताए गए तरीके से रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
IBPS SO भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
IBPS SO भर्ती मुख्य परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले www.ibps.in पर जाएं। अब होम पेज पर मौजूद 'Click here to View Your Result Status of Online Main Examination for CRP SPL-XI' लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। अब IBPS SO भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करें।
विशेषज्ञ अधिकारी कैडर के 1,828 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि IBPS SO भर्ती के अंतर्गत विशेषज्ञ अधिकारी कैडर के कुल 1,828 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। विशेषज्ञ अधिकारी कैडर के अंतर्गत इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) ऑफिसर के लिए 220 सीटें, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 884 सीटें, राजभाषा अधिकारी के लिए 84 सीटें, लॉ ऑफिसर के लिए 44 सीटें, मानव संसाधन (HR) या पर्सनल ऑफिसर के लिए 61 सीटें और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 535 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी।
2022-23 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर IBPS ने जारी किया कैलेंडर
IBPS ने 2022-23 में होने वाली संभावित परीक्षाओं की तिथियों के साथ परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल-I प्रारंभिक परीक्षा- 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त ऑफिसर्स स्केल-II, III सिंगल परीक्षा- 24 सितंबर ऑफिसर्स स्केल-I मुख्य परीक्षा- 24 सितंबर ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा-1 अक्टूबर PO के लिए प्रारंभिक परीक्षा- 15, 16 और 22 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा- 26 नवंबर SO प्रारंभिक परीक्षा-24 और 31 दिसंबर और मुख्य परीक्षा- 29 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।