LOADING...
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने नर्सिंग ट्यूटर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटरनरी के पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने नर्सिंग ट्यूटर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Feb 18, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार BTSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?

BTSC की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 958 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें नर्सिंग ट्यूटर के 216 पद और टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर 742 पद शामिल हैं।

योग्यता

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

नर्सिंग ट्यूटर: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc या M.Sc की डिग्री होनी चाहिए या डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (DNEA) पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर इन वेटरनरी साइंस (B.V.Sc.) या (B.V.Sc.) और एनिमल हसबेंडरी की डिग्री होनी चाहिए।

Advertisement

आयु

उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

आयु सीमा: 1 अगस्त, 2021 को उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों की उम्र 37 वर्ष और महिलाओं की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सभी उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग को 200 रूपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये देने होंगे।

Advertisement

आवेदन

इन पदों पर आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.pariksha.nic.in पर जाना होगा। अब वेबसाइट के होम पेज पर 'Notifications/Advertisements' पर जाएं। यहां 'TUTOR (NURSING) & Touring Veterinary Medical Officer' के लिंक पर क्लिक करें। इसमें 'PROCEED TO REGISTER' के लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन पूरा करें और प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म भरें। अब आवेदन फॉर्म भरकर प्रिंट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement