Page Loader
तुनिषा शर्मा अपनी मां के लिए छोड़ गईं 15 करोड़ रुपये की संपत्ति
तुनिषा शर्मा की संपत्ति (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@_tunisha.sharma)

तुनिषा शर्मा अपनी मां के लिए छोड़ गईं 15 करोड़ रुपये की संपत्ति

Dec 28, 2022
10:57 am

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत ने मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को हिला कर रख दिया। लोगों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है कि आखिर इतनी खुशदिल लड़की कैसे खुद मौत को गले लगा सकती है। तुनिषा अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उनके परिवार में तुनिषा की मां हैं, जो अपनी बेटी की मौत के बाद सदमे में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि तुनिषा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गई हैं।

रिपोर्ट्स

तुनिषा ने कम उम्र में कमाई करोड़ों की संपत्ति

रिपोर्ट की मानें तो तुनिषा अपनी मां को 15 करोड़ रुपये की संपत्ति और मुंबई में एक अपार्टमेंट के साथ अकेला छोड़ गई हैं। बता दें, अभिनेत्री का शव टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर लटका मिला था। 20 साल की तुनिषा का मंगलवार शाम मुंबई के मीरा रोड श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ। अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार रहे शीजान खान भी अपनी मां के साथ तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।