Page Loader
CAT 2022 के लिए 3 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 27 नवंबर को होगी परीक्षा
CAT 2022 में शामिल होने के लिए छात्र 3 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकेंगे

CAT 2022 के लिए 3 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 27 नवंबर को होगी परीक्षा

लेखन तौसीफ
Jul 31, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। इस बार CAT 2022 का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर की तरफ 27 नवंबर को किया जाएगा। इस संबंध में CAT का आधिकारिक नोटिफिकेशन आज यानी 31 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

CAT

क्या है CAT?

IIM और देश के अन्य सर्वश्रेष्ठ बिजनेस-स्कूलों के MBA और PGDM कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को CAT कहते हैं। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए हर वर्ष लगभग 2.3 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। CAT के जरिए भारत के 20 IIM और 1,000 से भी ज्यादा मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन मिलता है।

जानकारी

CAT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CAT के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार का सिर्फ 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

IIM बैंगलोर के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,300 रूपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रूपये जमा करने होंगे। CAT के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन शुरू होने के बाद ही आवेदन कर दें और आखिरी तारीख तक इंतजार न करें।

एडमिट कार्ड

27 अक्टूबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

CAT के लिए 27 अक्टूबर को IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए 150 शहरों में से किन्हीं छह शहरों का चयन कर सकते हैं। 27 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए तीन सत्र निर्धारित हैं- पहला सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 से 10:30 तक होगी, दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:30 और तीसरे सत्र की परीक्षा 4:30 से 6:30 बजे तक होगी।

परीक्षा

CAT का परीक्षा पैटर्न समझें

CAT की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि इस परीक्षा में मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VRC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और मात्रात्मक क्षमता (QA) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कुल 198 अंक की होती है और इसमें 66 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय मिलता है। CAT के प्रश्नपत्र की भाषा सिर्फ अंग्रेजी होती है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले CAT की आधिकारिक वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'New Candidate Registration' बटन पर क्लिक करें। अब मोबाइल नंबर की मदद से OTP जेनरेट करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद कैंडिडेट डैशबोर्ड पर लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव से जुड़े सभी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।