वीडियो: अवैध खनन की शिकायत लेकर लखनऊ पहुंचा बुजुर्ग, कहा- कुछ बोला तो मारा जाऊंगा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर के माहोली से एक बुजुर्ग अवैध खनन की शिकायत लेकर पहुंचे। वह सड़क किनारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एक पत्र लिखते मिले। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में बुजुर्ग कह रहे हैं, "गांव में हमारी जमीन और नदी के पास जोरदार खनन हो रहा है। यह गांव के 17 लोग करा रहे हैं जिसमें दो प्रधान शामिल हैं। अगर हम बोले तो वो लोग हमको मार डालेंगे।"
अखिलेश यादव से थी मिलने की तमन्ना
बुजुर्ग बता रहे हैं कि आज तक कोई बाकी नहीं रहा जिसको उन्होंने शिकायत न की हो। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, खनन विभाग और मंडलायुक्त में रजिस्ट्री भेजकर की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति हो रहे अवैध खनन की शिकायत के लिए अखिलेश यादव से भी मिलने गए थे, लेकिन वह यहां हैं नहीं। वीडियो पर सीतापुर पुलिस ने संज्ञान लिया है।