तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे
क्या है खबर?
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अदालत ने उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की हिरासत को बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दिया है।
अभिनेत्री की मौत के बाद उनकी मां ने दावा करते हुए कहा था कि उनकी बेटी की आत्महत्या की वजह शीजान हैं। शीजान ही तुनिषा को आए दिन परेशान करते थे।
मौत के लिए उकसाने के आरोप में शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब शीजान 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे।
शीजान
2 दिन और हिरासत में रहेंगे शीजान
पुलिस को अदालत से चार दिन की कस्टडी की इजाजत भी मिली थी, लेकिन पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया।
रिपोर्ट का दावा है कि शीजान पुलिस के सामने बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
अब मामले की संजीदगी को देखते हुए अदालत ने शीजान की हिरासत को बढ़ा कर 30 दिसंबर तक कर दिया है।
बता दें, पुलिस ने शीजान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की पहचान कर ली गई है। हालांकि, अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Actor Tunisha Sharma death case | Maharashtra: Vasai Court sends accused Sheezan Khan to 2-day police custody.
— ANI (@ANI) December 28, 2022