कॉलेजियम की सिफारिश पर जल्द 5 सुप्रीम कोर्ट जजों की नियुक्ति करेगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी देते हुए पांच जजों की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति पत्र 5 फरवरी तक जारी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने दिसंबर में हाई कोर्ट के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो अन्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। कोर्ट शुक्रवार को न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी से संबंधित याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
32 हो जाएगी सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या
केंद्र अगर जल्द ही कॉलेजियम की सिफारिश पर पांच जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 32 हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 34 पद स्वीकृत हैं, उनके मुकाबले वर्तमान में सिर्फ 27 पद ही भरे हैं। जिन नामों की सिफारिश की गई है, उनमें राजस्थान से न्यायमूर्ति पंकज मिथल, पटना से संजय करोल, मणिपुर से पीवी संजय कुमार, पटना से अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद से मनोज मिश्र शामिल हैं।