राज्यसभा चुनाव परिणाम: कौन-कौन पहुंचा राज्यसभा, किसने जीती कितनी सीट?
क्या है खबर?
देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों में से चार राज्यों की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं।
इसमें राजस्थान में चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस और एक पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। कर्नाटक की चार सीटों में से तीन भाजपा और एक कांग्रेस के पाले में आई है।
महाराष्ट्र की छह और हरियाणा की दो सीटों के लिए मतगणना अभी शुरू नहीं हो पाई है।
राजस्थान
कांग्रेस ने तीन सीटों पर जमाया कब्जा
राजस्थान की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला (42 वोट), मुकुल वासनिक (42 वोट) और प्रमोद तिवारी (41 वोट) को जीत मिली है।
इसी तरह एक सीट भाजपा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी (42 वोट) ने अपने नाम की है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा (30 वोट) को हार झेलनी पड़ी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों की एकजुटता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है।
कार्रवाई
भाजपा ने राजस्थान में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी को निलंबित किया
राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की हार के बाद भाजपा प्रबंधन ने अपनी विधायक शोभारानी कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग करके अपना समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को दिया था। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान ने प्रदेशाध्यक्ष से भी इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि भाजपा ने सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
कर्नाटक
कर्नाटक में भाजपा को तीन सीटों पर जीत मिली
कर्नाटक में चार सीटों पर हुए चुनावों में तीन पर सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। इसी तरह एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी है।
भाजपा से जीत दर्ज करने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया हैं, जबकि कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जीत हासिल की है।
मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए पार्टी की एकजुटता पर खुशी जताई है।
जानकारी
कर्नाटक में JDU के दो विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
कर्नाटक में चुनाव के दौरान जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी ने पार्टी से खिलाफ जाकर कांग्रेस को वोट दिया। विधायक गौड़ा ने कहा है कि वह कांग्रेस से प्यार करते हैं और इसलिए उसे वोट दिया है।
विवाद
हरियाणा और महाराष्ट्र में मतदान की निष्पक्षता को लेकर हुआ विवाद
हरियाणा में मतदान के दौरान दो कांग्रेस विधायकों के गोपनीयता मानदंडों का उल्लंघन करने के मामले में विवाद हो गया।
इसी तरह महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीन विधायकों के वोटों पर भी भाजपा ने आपत्ति जताई है।
इसके बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर मतदान में गोपनीयता मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाकर विधायकों के वोट निरस्त करने की मांग की।
मतगणना
विवाद के चलते शुरू नहीं हो पाई मतगणना
महाराष्ट्र और हरियाणा में निष्पक्ष मतदान के मामले को लेकर हुए विवाद के चुनाव आयोग तक पहुंचने के कारण दोनों राज्यों में समाचार लिखे जाने तक मतगणना शुरू नहीं हो पाई थी।
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग पार्टियों की तरफ से की गई शिकायतों को लेकर वीडियो की जांच कर रहा है। आयोग के संतुष्ट होने के बाद ही मतगणना शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में दोनों राज्यों के परिणामों में और देरी होने की संभावना है।
निर्विरोध
11 राज्यों की 41 सीटों पर निर्विरोध हुए चुनाव
बता दें उत्तर प्रदेश की 11, तमिलनाडु की छह, बिहार की पांच, आंध्र प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तीन-तीन, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की दो-दो और उत्तराखंड की एक सहित कुल 41 सीटों पर भी राज्यसभा चुनाव होने थे, लेकिन एक-एक उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुना जा चुका है।
इनमें उत्तर प्रदेश से आठ सहित कुल 13 भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचे हैं। इसी तरह कांग्रेस और YSR-कांग्रेस के चार-चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
जानकारी
सपा और RLD के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल एक बार फिर राज्यसभा पहुंच चुके हैं। इसी तरह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहली बार राज्यसभा में सीट पक्की की है।