CAT 2022: मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए इन टिप्स की मदद से करें तैयारी
मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर 27 नवंबर को करेगा। इसका मतलब इस परीक्षा के लिए अब लगभग तीन महीने का समय बचा है। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो हम आपको इस प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कुछ आसान और महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनके जरिए आप इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
क्या है CAT?
IIM और देश के अन्य सर्वश्रेष्ठ बिजनेस-स्कूलों के MBA और PGDM कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को CAT कहते हैं। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए हर वर्ष लगभग 2.3 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। CAT के जरिए भारत के 20 IIM और 1,000 से भी ज्यादा मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन मिलता है।
CAT का परीक्षा पैटर्न समझें
जिन उम्मीदवारों को CAT के लिए आवेदन करना है, उन्हें बता दें कि इस परीक्षा में मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VRC), डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और मात्रात्मक क्षमता (QA) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 198 अंक की होती है और इसमें 66 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे का समय मिलता है। CAT के प्रश्नपत्र की भाषा सिर्फ अंग्रेजी होती है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है।
सिलेबस पर ध्यान देना भी है जरूरी
परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को सिलेबस की जानकारी करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा के लिए एक रणनीति तैयार कर सके। CAT का पेपर भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए इतने कम समय में तैयारी करना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि अगर उम्मीदवार सिलेबस देखने के बाद टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें तो उन्हें यह परीक्षा पास करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।
मॉक टेस्ट देकर गलतियों में करें सुधार
मॉक टेस्ट देने के बाद अपने लिखे हुए उत्तरों का मूल्यांकन खुद से करें और यह समझने की कोशिश करें कि आपको सिलेबस में किन-किन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद दोबारा उस टेस्ट को दें ताकि आपको यह पता चल सके कि आपका रिवीजन कैसा हुआ है। इस दौरान CAT की मार्किंग स्कीम भी समझने की कोशिश करें और यह देखें कि किस टॉपिक से अधिक प्रश्न बन रहे हैं।
CAT के पुराने पेपर हल करने से बढ़ेगा आत्मविश्वास
CAT में अच्छे अंक लाने के लिए आप पुराने पेपरों का जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, उतना आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा। कोशिश करें कि आप जितनी भी बार पेपर हल करें, उसमें निर्धारित समय से कम समय लें। इस ट्रिक से आपकी प्रश्नों को हल करने की गति भी बढ़ेगी। इस दौरान अपने स्कोर पर भी ध्यान दें कि आप कितने प्रश्नों के उत्तर सही दे रहे हैं और कितनों के गलत।
परीक्षा की तैयारी के लिए सही नोट्स का चुनाव जरूरी
ध्यान रहे कि आप जिन भी नोट्स से परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हों, उनसे आपके बेसिक्स जरूर क्लियर हो जाएं। क्योंकि अगर आप किसी टॉपिक का कंसेप्ट सही तरीके से नहीं समझेंगे तो आपको पेपर हल करने में कठिनाई होना तय है। नोट्स में छोटे फॉर्मूले और ट्रिक्स हाईलाइट करके लिखें। इससे आपको रिवीजन करने में आसानी होगी और चीजें अधिक समय तक याद रहेंगी।