
तुनिषा आत्महत्या मामला: पुलिस ने की शीजान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की पहचान, जल्द होगी पूछताछ
क्या है खबर?
टीवी एक्ट्रेस और शो 'अलीबाबा' फेम तुनिषा शर्मा का निधन 24 दिसंबर को हुआ था।
उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
तुनिषा की मां अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
इन सबके बीच अब तुनिषा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के मुताबिक, शीजान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की पहचान कर ली गई है।
रिपोर्ट्स
पुलिस ने ढूंढ ली शीजान की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड'
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शीजान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की पहचान कर ली है। हालांकि, अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।
वाालिव पुलिस ने अभिनेता के फोन से व्हाट्सऐप चैट और रिकॉर्डिंग का डाटा अपने पास रख लिया है।
एक रिपोर्ट में शीजान के तुनिषा से अलग लड़कियों से रिश्ते की बात कही गई थी।
वहीं अब दावा है कि शीजान पुलिस से पूछताछ के दौरान बार-बार अपने बयान बदल रहा है।