नितिन गडकरी ने लॉकडाउन को अवसर में बदलने का बनाया प्लान, शुरू करेंगे हाईवे निर्माण कार्य
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक अवसर के रूप में बदलना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया है। वह महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में देश में बंद पड़ी हाईवे निर्माण परियोजनाओं का काम फिर से शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी राज्य सरकारों से सलाह मांगी है। मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
निर्माण कार्य शुरू होने से राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार- गडकरी
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि कोरोना महामारी से जो नुकसान हुआ है उसके मद्देनजर बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वह देश में बंद पड़ी हाईवे निर्माण परियोजनाओं को फिर से शुरू करना चाहते हैं। इससे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इससे उनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
जिला कलेक्टर कर सकेंगे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का निर्णय
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं का काम शुरू होने के बाद संबंधित जिला कलेक्टर वहां फंसे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का निर्णय कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बस कार्य स्थल पर सुरक्षा नियमों का पूरा पालन कराना होगा।
सड़क परिवहन से जुड़े अधिकारियों से साथ की बैठक
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी उपायों को लागू करते हुए राजमार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि कई जिला कलक्टरों ने इसकी अनुमति दे दी है, जबकि कुछ ने नहीं दी। अब राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की जाएगी।
निर्माण कार्य शुरू होने बेरोजगार हुए मजदूरों को मिलेगा संबल
बता दें कि देश में पहला लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों की नौकरी चली गई। पैसे के अभाव में कुछ तो पैदल ही अपने घरों को लौट गए तो अधिकतर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। ऐसे में राजमार्ग निर्माण कार्य राज्यों में फंसे मजदूरों को संबल प्रदान करेगा और उन्हें आर्थिक राहत भी मिल सकेगी।
ठेकेदारों को करनी होगी मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि राजमार्ग निमार्ण कार्य शुरू करने के बाद ठेकेदारों को काम वाले मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा कार्य स्थल पर कोरोना महामारी से संबंध में लागू सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
"अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र को देनी होगी प्राथमिकता"
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र को प्राथमिकता देनी होगी। राजमार्ग क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार है। राजमार्ग परियोजनाओं में युद्धस्तर पर काम शुरू करने की जरूरत है। इनमें एक लाख करोड़ रुपये की दिल्ली-मुंबई की नई एक्सप्रेस-वे परियोजना शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के पिछड़े और दूरदराज क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी।