
कोरोना वायरस: देश में आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, सरकार ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। लेकिन लोगों के मन में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर भी शंका है और कई ऐसी खबरें भी फैली हुई हैं।
अब सोमवार को केंद्र सरकार को इन रिपोर्ट्स पर सफाई देनी पड़ी।
सरकार ने इन खबरों को अफवाह बताया है। केंद्र सरकार का कहना है कि इन खबरों का कोई आधार नहीं है।
बयान
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने दी जानकारी
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने आज साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा का बयान
I’m surprised to see such reports, there is no such plan of extending the lockdown: Cabinet Secretary Rajiv Gauba on reports of extending #CoronavirusLockdown (file pic) pic.twitter.com/xYuoZkgM5e
— ANI (@ANI) March 30, 2020
कमजोर अर्थव्यवस्था
लॉकडाउन के कारण कमजोर हुई अर्थव्यवस्था
लॉकडाउन के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है। निजी कंपनियों के बंद होने से लोगों पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।
इसी तरह दिहाड़ी मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, हालांकि सरकार ने उनके लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।
पर्यटन और परिवहन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को अरबों का नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में लॉकडाउन के आगे बढ़ने की अफवाह से लोगों की चिंता बढ़ गई थी।
जानकारी
रिसर्च में आवश्यक बताया गया है 49 दिन का लॉकडाउन
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधकर्ताओं ने गणितीय मॉडल के साथ एक रिसर्च किया है। इसमें कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत में पूर्ण रूप से 49 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाना जरूरी बताया गया है।
माफी
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से मांगी थी माफी
लॉकडाउन के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बाजारों के नहीं खुलने से आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने लगे हैं।
इससे बेरोजगार हुए लोगों के सामने परिवार का पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के कारण लोगों को हुई परेशानी को लेकर देश की जनता से क्षमा भी मांगी थी।
उन्होंने उपचार में लगे डॉक्टरों से भी संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया था।
कोरोना संक्रमण
भारत में 1,071 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 10:30 बजे तक देश में संक्रमितों की संख्या 1,071 पहुंच गई है।
इनमें से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या केरल में 194, महाराष्ट्र 193, उत्तर प्रदेश 75, तेलंगाना 69, कर्नाटक 80, गुजरात 58, राजस्थान 57 और दिल्ली में 53 है।
जानकारी
अपेक्स ट्रॉमा सेंटर बनेगा कोरोना मरीजों का अस्पताल
कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली AIIMS के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर को कोरोना मरीजों का अस्पताल बनाने का निर्णय किया है। इसी तैयारी शुरू हो गई है।
लॉकडाउन
सरकार ने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से बचने के लिए उठाया था लॉकडाउन का कदम
बता दें कि कोरोना प्रकोप को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में पहुंचने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत मंगलवार रात 12 बजे से पूरे दिन में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
इसके तहत हाईवे और राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई थी और केवल आपातकालीन वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति है।
ऐसे में केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले ट्रक, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े वाहन और एंबुलेंस का ही संचालन हो रहा है।