कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी, कहा- दिसंबर तक बरतनी होगी विशेष सावधानी
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है और बाजारों में फिर से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में अभी भी महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को दिसंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी। मंत्रालय ने लोगों से त्योहारों को सांकेतिक रूप से मनाने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को किया सतर्क
इंडिया टुडे के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में दिसंबर तक विशेष सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी।" उन्होंने कहा, "आज नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव का पहला दिन है। बाजारों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में महामारी से बचाव के लिए लोगों को दुर्गा पूजा और रामलीला में आभासी रूप से शामिल होने को प्राथमिकता देनी चाहिए।"
"कोरोना महामारी के खिलाफ ढाल है वैक्सीन"
अग्रवाल ने कहा, "त्योहारी सीजन में कोरोना महामारी से बचने में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग अहम भूमिका निभाएगी। इसी तरह वैक्सीन महामारी के खिलाफ सबसे बड़ी ढाल है। ऐसे में लोगों को जल्द से जल्दी वैक्सीन की अपनी बारी पर वैक्सीन लगवानी चाहिए।"
महामारी से बचाव के लिए है लगातार प्रयासों की जरूरत- अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा, "कोरोना महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। हमें बचाव के लिए अभी लगातार प्रयास करने की जरूरत है। भारत ने अब तक 3.39 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और वर्तमान में 2.44 लाख मामले सक्रिय हैं। हमें इन्हें भी खत्म करना होगा।" उन्होंने कहा, "देश की कुल सकारात्मकता दर पिछले सप्ताह लगभग 1.68 प्रतिशत थी, जबकि पहले यह 5.86 प्रतिशत थी। हालातों में लगातार सुधार हो रहा है।"
देश में पांच राज्यों में अभी भी बना हुआ खतरा- अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि भले ही देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन केरल में मामले अधिक हैं। वर्तमान में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं और यह बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक केरल, 15.6 प्रतिशत महाराष्ट्र, 6.81 प्रतिशत तमिलनाडु और 6.58 प्रतिशत मिजोरम में ही हैं।
देश के 28 जिलों में पांच प्रतिशत से अधिक है टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
अग्रवाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ जिलों सहित देश के 28 जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पांच से 10 प्रतिशत के बीच है। इसी तरह 34 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी ऊपर बनी हुई है।
देश के अस्पतालों में उपलब्ध हैं 8.36 लाख से अधिक बेड
अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने महामारी से मुकाबले के लिए पहले की तुलना में बेहतर व्यवस्था की है। वर्तमान में देश के सभी राज्यों में 8.36 लाख से अधिक बेड उपलब्ध हैं और क्वारंटाइन के लिए 9.69 लाख बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 4.86 लाख ऑक्सीजन बेड और 1.35 लाख ICU बेड भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेश अभियान की गति को भी बढ़ा दिया है और अब तक 92,63,68,608 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
भारत में यह है संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए और 318 मरीजों की मौत हुई। दो दिनों बाद देश में नए मामलों की संख्या फिर से 20,000 से ऊपर पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,38,94,312 हो गई है। इनमें से 4,49,856 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 2,44,198 रह गई है। सक्रिय मामलों में कमी राहत की बात है।