
विदेश जाने वालों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर दर्ज होगी जन्मतिथि, सरकार ने शुरू की सुविधा
क्या है खबर?
भारतीयों के वैक्सीनेशन को लेकर भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) में चल रही खींचतान के बीच सरकार ने बड़ा निर्णय किया है।
सरकार की ओर से अब वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने और विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि अंकित करने का निर्णय किया है।
इसके लिए सरकार ने कोविन (CoWIN) पर इसकी सुविधा भी शुरू कर दी है। सरकार का यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नियमों का पालन है।
पृष्ठभूमि
UK के सरकार के 'कोविशील्ड' को मान्यता नहीं देने से उठा था विवाद
बता दें UK सरकार ने कोरोना यात्रा प्रतिबंधों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी।
इसमें ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका, फाइजर और मॉडर्ना जैसी दोहरी खुराक वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को 'फुली वैक्सीनेटेड' माना जाएगा और वह UK की यात्रा कर सकेंगे, लेकिन कोविशील्ड को इस श्रेणी में नहीं रखा गया था।
UK सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों को वहां 10 दिन के लिए क्वारंटाइन रहने की शर्त रखी थी।
चेतावनी
भारत की चेतावनी के बाद UK ने दी कोविशील्ड को मान्यता
मामले में भारत ने कड़ा ऐतराज जताते हुए UK सरकार के फैसले को भेदभावपूर्ण बताया था और मामले का समाधान नहीं होने पर पारस्परिक उपाय करने की चेतावनी दी थी।
इसी तरह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नए विदेश सचिव और विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ भी इस मामले पर चर्चा की थी।
इसके बाद UK सरकार ने कोविशील्ड को तो मान्यता दे दी थी, लेकिन भारत के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े कर दिए थे।
जानकारी
कोविशील्ड को मान्यता मिलने के बाद भी भारतीयों को रहना होगा क्वारंटाइन
UK द्वारा जारी नई एडवाइजरी में कहा गया था कि उन्हें कोविशील्ड से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर संदेह है। ऐसे में वहां जाने वाले भारतीय नागरिकों को 10 दिन के लिए आवश्यक रूप से क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।
कदम
UK के सवाल उठाने के बाद भारत ने उठाया कदम
UK द्वारा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए जाने के बाद अब भारत सरकार ने इसे WHO के नियमानुसार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अभी तक वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र में केवल नाम, वैक्सीनेशन का स्थान और उम्र का उल्लेख किया जाता था।
ऐसे में अब सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि अंकित करने का भी निर्णय किया है। देश के लोगों यह सुविधा अगले सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी।
बयान
वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर दर्ज होगी जन्मतिथि
एक आधिकारिक सूत्र ने PTI से कहा, "यह तय किया गया है कि कोविन में एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी, जिसके तहत जो लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं और विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उनके वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पर जन्म की पूरी तारीख अंकित की जाएगी।"
उन्होंने कहा भारत ने UK द्वारा प्रमाण पत्र पर उठाए गए संदेह पर भी ऐतराज जताया है और राजनयिक चैनलों के माध्यम से उसे मान्यता दिलाने पर जोर दिया है।