कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद भी 50 प्रतिशत आबादी नहीं पहन रही मास्क- सरकार
देश में चल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं और हजारों की मौत हो रही है। इससे चिकित्सा संसाधनों पर भी बोझ बढ़ गया है। इसके बाद भी लोग महामारी से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। हालात यह है कि वर्तमान में देश की 50 प्रतिशत आबादी मास्क का उपयोग नहीं कर रही है। सरकार ने गुरुवार को इसका खुलासा किया है।
महज 14 प्रतिशत लोग ही सही तरह से पहनते हैं मास्क- स्वास्थ्य मंत्रालय
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 शहरों में मास्क पहनने को लेकर किए गए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर में भी 50 प्रतिशत आबादी मास्क नहीं पहन रही है। इसी तरह मास्क पहनने वाली 50 प्रतिशत आबादी में से महज 14 प्रतिशत ही सही तरह से मास्क पहनते हैं। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में मास्क पहनने को लेकर जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद मास्क नहीं पहनना बड़ी समस्या है।
मास्क पहनने वालों में 64 प्रतिशत नहीं ढकते हैं नाक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मास्क पहनने वालों में 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो ठीक से मुंह पर तो मास्क रखते हैं, लेकिन नाक नहीं ढकते हैं। इसी तरह 20 प्रतिशत लोग मास्क को अपनी ठोडी पर लगाए रखते हैं और दो प्रतिशत लोग उसे गले में लटकाए रहते हैं। कुछ मामलों में मास्क के हाथों में रखने की भी जानकारी सामने आई है। मंत्रालय ने कहा कि लोगों की यही लापरवाही संक्रमण के इजाफे का मुख्य कारण है।
सरकार ने सुबह ही जारी की थी एडवाइजरी
बता दें कि केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने आज सुबह ही संक्रमण के प्रसार की चेन को तोड़ने के लिए 'ईज़ी टू फॉलो' एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने, गाने, हंसने और बात करने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स हवा में दो मीटर तक जा सकते हैं, जबकि एयरोसोल उन्हें 10 मीटर तक बढ़ा सकते हैं। ऐसे में 10 मीटर की दूरी भी पर्याप्त नहीं है।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने दी है अच्छी तरह से मास्क पहनने की सलाह
विजयराघवन ने एडवाइजरी में लोगों को मुंह और नाक को पूरी तरह से कवर करते हुए मास्क पहनने और नाक और ठोडी के आस-पास हवा आने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। एडवाइजरी में लोगों को N95 मास्क या दा लेयर का कपड़े वाला मास्क पहनने की सलाह दी गई थी। उन्होंने लोगों को अधिक सुरक्षा के लिए सर्जिकल मास्क के ऊपर पर अच्छी फिटिंग वाला डबल लेयर वाला मास्क पहनने को भी कहा था।
एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों तक पहुंचा सकता है संक्रमण- अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ICMR द्वारा किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि यदि सही तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाए तो एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिन में 406 लोगों तक संक्रमण पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का 75 प्रतिशत भी पालन किया जाए तो संक्रमित व्यक्ति 30 दिन में महज दो-तीन लोगों को ही संक्रमित करेगा। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आए और 3,874 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है। इनमें से 2,87,122 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 31,29,878 हो गई है। बीते कुछ दिनों से देश में महामारी के कारण बने हालात सुधर रहे हैं।