Page Loader
मुंबई में पहले ही आ चुकी है कोरोना महामारी की तीसरी लहर- किशोरी पेडनेकर
महाराष्ट्र के मुंबई और नागपुर में आ चुकी है कोरोना महामारी की तीसरी लहर।

मुंबई में पहले ही आ चुकी है कोरोना महामारी की तीसरी लहर- किशोरी पेडनेकर

Sep 07, 2021
07:21 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है कि अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। कई राज्यों में फिर से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र में तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और सरकार के मंत्री नितिन राऊत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मुंबई और नागपुर में तीसरी लहर आने की बात कही है।

बयान

तीसरी लहर आ नहीं रही है, आ गई है- पेडनेकर

NDTV के अनुसार, शहर में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों पर मुंबई की मेयर पेडनेकर ने कहा, "कोरोना की दूसरी लहर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। गणेश उत्सव पर मैं कहीं भी नहीं जाने वाली हूं, क्योंकि तीसरी लहर आ नहीं रही है बल्कि पहले से ही आ गई है।" उन्होंने आगे कहा, "पाबंदियां लगाने का हक तो राज्य सरकार को है। जरूरी होगा तो मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। लोगों से विनती है कि खुद को संभालें।"

जानकारी

पेडनेकर ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

पेडनेकर ने महाराष्ट्र में आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर मंडलों को 10 लोगों को ही एकसाथ आने की अनुमति देने और शिफ्ट में काम करने की व्यवस्था करनी चाहिए।

अन्य

नागपुर में आ चुकी है कोरोना महामारी की तीसरी लहर- राऊत

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राऊत ने भी नागपुर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नागपुर में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुनी रफ्तार से सामने आ रहे हैं। उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही हालातों को और अधिक खराब कर सकती है।

अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

उधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "केरल में ओणम त्योहार के दौरान भीड़ की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था। इसे देखते हुए राज्य सरकार गणेश विसर्जन के लिए तैयारियां कर रही हैं और लोगों से भी अपील करती है कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन करें।" उन्होंने कहा, "भीड़ जमा होने से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है। अन्य राज्यों में ऐसा देखा गया है।"

संक्रमण

मुंबई और महाराष्ट्र में यह है संक्रमण की स्थिति

मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 379 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 7,46,725 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 15,998 की मौत हो चुकी है। इसी तरह महाराष्ट्र में सोमवार को 3,626 नए मामले सामने आए और 37 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 64,89,800 पर पहुंच गई। इनमें से 1,37,811 की मौत हो चुकी है।