दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक गणेशोत्सव पर लगाई रोक, कोरोना महामारी के चलते उठाया कदम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप लगभग थम गया है, लेकिन सरकार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए फूंक-फूंक कर आगे कदम बढ़ा रही है। इसी के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गणेश चतुर्थी पर किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोह पर रोक लगाते हुए लोगों से घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी ऐसा कदम उठा चुकी है।
कोरोना महामारी के वर्तमान हालातों को देखते हुए उठाया कदम
न्यूज 18 के अनुसार, DDMA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "सार्वजनिक सभाओं और समारोहों पर मौजूदा प्रतिबंधों तथा कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी समारोह की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लोगों को अपने घरों में ही त्योहार मनाने की सलाह दी जाती है।" उन्होंने कहा, "वर्तमान हालातों में सावधानी ही बचाव है।"
DDMA ने अधिकारियों को दिए आदेशों की पालना कराने के निर्देश
DDMA ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर टेंट या पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं किए जाने और दिल्ली में गणेश चतुर्थी उत्सव के सार्वजनिक समारोहों पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाते हुए किसी भी जुलूस की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि धार्मिक स्थलों पर पुजारी पूर्व आदेश के तहत लोगों की गैर मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर सकेंगे। इस पर कोई रोक नहीं होगी।
दिल्ली में अभी भी लागू है सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी
बता दें दिल्ली में अभी भी सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार से संबंधित सभाओं पर पाबंदियां लागू है। सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने के दौरान इन पाबंदियों को जारी रखा था। हालांकि, धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने अनुमति दी गई है, लेकिन वहां पूजा-अर्चना के लिए किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है। दिल्ली सरकार ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इन पाबंदियों को जारी रखा था।
महाराष्ट्र सरकार भी लगा चुकी है सार्वजनिक गणोशोत्सव पर रोक
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार भी सार्वजनिक गणोशोत्सव पर रोक लगा चुकी है। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई चार फीट और घरों में अधिकतम दो फीट निर्धारित की है। इसी तरह गणेशोत्सव के दौरान पांडालों में भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं होगी और ना ही किसी तरह का जुलूस निकाला जा सकेगा। सरकार ने लोगों से घरों में ही शांतिपूर्वक गणोशोत्सव मनाने की अपील की है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,041 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 25,083 की मौत हो चुकी है और 14,12,572 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या महज 386 है।