
झारखंड: वैक्सीन की दूसरी खुराक के 18 दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ डॉक्टर
क्या है खबर?
झारखंड के जमशेदपुर में एक 62 वर्षीय डॉक्टर में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के 18 दिन बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर में महामारी के हल्के लक्षण हैं।
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद शरीर में कोरोना वायरस से बचाने वाली एंटीबॉडीज बनना शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस मामले में लग रहा है कि ऐसा नहीं हुआ।
वैक्सीनेशन
डॉक्टर को लगी थी कोविशील्ड की खुराकें
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित डॉक्टर जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज में तैनात है।
डॉक्टर के साथ उसकी 56 वर्षीय पत्नी और 27 वर्षीय बेटा भी संक्रमित पाया गया है। 7 मार्च को तीनों के सैंपल लिए गए थे। डॉक्टर की पत्नी और बेटे को अभी तक वैक्सीन की खुराक नहीं लगी है। फिलहाल तीनों को घर में आइसोलेट कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर को कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक लगाई गई थी।
वैक्सीनेशन
जिले का पहला और एकमात्र मामला
पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन एके लाल ने डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है, लेकिन अन्य जानकारियां देने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी। फिलहाल डॉक्टर के टेस्ट किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अभी तक 8,000 से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड की खुराकें लगाई जा चुकी हैं, लेकिन इस तरह का यह पहला और एकमात्र मामला है।
कोरोना वैक्सीनेशन
16 फरवरी को लगी थी डॉक्टर को दूसरी खुराक
संक्रमित डॉक्टर ने टेलीग्राफ से बात करते हुए बताया, "मैंने 19 जनवरी को पहली और 16 फरवरी को कोविशील्ड की दूसरी खुराक लगवाई थी, लेकिन 10 दिन पहले मेेरी पत्नी ने बुखार और जुकाम होने की शिकायत की। मैंने उसका इलाज किया, लेकिन बुखार उतर नहीं रहा था। उसके बाद रविवार को उसका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो संक्रमित पाई गई।"
इसके बाद उन्होंने अपना और अपने बेटे का भी टेस्ट करवाया।
राहत
कई बीमारियों के बावजूद डॉक्टर में लक्षण गंभीर नहीं
जानकारी के अनुसार, जहां डॉक्टर में महामारी के हल्के लक्षण हैं, वहीं उनकी पत्नी और बेटे में गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं।
डॉक्टर ने बताया, "मुझे दूसरी बीमारियां भी हैं। दो साल पहले मुझे मुंह का कैंसर था। मेरी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई है। इस सबके बावजूद मुझ में हल्के लक्षण हैं क्योंकि मैंने वैक्सीन लगवाई है।"
डॉक्टर की पत्नी 15 दिन पहले ब्यूटी पार्लर गई थी। माना जा रहा है कि वह वहीं से संक्रमित हुई है।
विशेषज्ञों की राय
वैक्सीन की प्रभावकारिता को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
दुनियाभर के विशेषज्ञों का कहना है कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (कोविशील्ड) की दूसरी खुराक लेने के 15 दिन बाद इम्युनिटी बन जाती हैं।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का कहना है कि पहली खुराक लेने के बाद भी अच्छे स्तर की इम्युनिटी बन जाती है।
वहीं कुछ डॉक्टरों का मानना है कि कई बार दूसरी खुराक लेने के बाद भी लोग वायरस से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन उस स्थिति में वो गंभीर रूप से बीमार नहीं होंगे।