
WHO ने भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की क्या वजह बताई है?
क्या है खबर?
भारत इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और यहां रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर की वजह बड़ी भीड़, अधिक संक्रामक वेरिएंट्स और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार है।
गौरतलब है कि भारत में बीते छह दिनों से लगातार तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और कई जगहों पर सेना से मदद लेनी पड़ रही है।
कोरोना संकट
भारत को मदद भेज रहा है WHO
अलजजीरा के अनुसार, संगठन के प्रवक्ता तारिक जसारविक ने कहा कि WHO 4,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स समेत भारत को जरूरी उपकरण और आपूर्ति मुहैया करा रहा है।
उन्होंने कहा कि सलाह या जानकारी का अभाव होने के कारण अभी बहुत लोग अस्पतालों में जा रहे हैं, जबकि घर पर उचित देखभाल के जरिये मरीजों को ठीक किया जा सकता है। 15 प्रतिशत से भी कम संक्रमितों को अस्पताल और उससे भी कम लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
कोरोना वायरस
संगठन ने बताई दूसरी लहर की यह वजह
संगठन ने कहा कि सुरक्षा के नियमों में लापरवाही बरतना, बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना और अधिक संक्रामक वेरिएंट ने एक तूफान खड़ा कर दिया है, जबकि वैक्सीनेशन की कवरेज बेहद कम है।
तारिक ने अस्पतालों में भीड़ घटाने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि सामुदायिक केंद्रों को लोगों की जांच कर उन्हें घर पर देखभाल की सलाह देनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें जानकारी देने के लिए हॉटलाइन या डैशबोर्ड का इंतजाम किया जा सकता है।
कोरोना वायरस
देश में बीते दिन सामने आए रिकॉर्ड मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,60,960 नए मामले सामने आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। इनमें से 29,78,709 सक्रिय मामले हैं और 2,01,187 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संकट
इंतजाम पड़ने लगे कम
कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण देश के अस्पतालों से लेकर श्मसान घाटों तक इंतजाम कम पड़ने लगे हैं।
देश के कई शहरों में मरीजों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं तो कई मरीजों की मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो चुकी है।
दिल्ली जैसे शहरों में हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि श्मसान घाटों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है।
मदद
मदद को आगे आए कई देश
अमेरिका समेत दुनिया के कई देश इस मुश्किल घड़ी में भारत की मदद के लिए आगे आए हैं।
अमेरिका जरूरी उपकरण, दवाइयां, टेस्ट किट, वेंटीलेटर्स और PPE किट भारत भेज रहा है। इसके अलावा उसने वैक्सीन के कच्चे माल पर लगी रोक भी हटा ली है।
इसी तरह सिंगापुर, चीन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी आदि देशों ने भी मेडिकल उपकरण, वेंटीलेटर्स, ऑक्सीजन जनरेटर्स और दूसरी मदद भेजने का ऐलान किया है।