कोरोना वायरस: मुंबई का अस्पताल किया गया बंद, 26 नर्सें और तीन डॉक्टर पाए गए संक्रमित
क्या है खबर?
तीन डॉक्टरों और 26 नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल को बंद कर दिया गया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और किसी को भी अस्पता के अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों के लगातार दो बार कोरोना वायरस नेगेटिव पाए जाने के बाद ही इस पाबंदी को हटाया जाएगा।
संक्रमण
ऐसे फैला अस्पताल में संक्रमण
अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में कोरोना वायरस कैसे फैला, इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
हालांकि खबरों की मानें तो हाल ही में दिल के दौरे के एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे 27 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
इस मरीज की देखभाल करने वाली दो नर्सों को भी उससे संक्रमण लग गया और फिर ये बाकी नर्सों और डॉक्टरों में भी फैल गया।
आरोप
अस्पताल के स्टाफ ने लगाए प्रशासन पर आरोप
अस्पताल के स्टाफ ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन ने संक्रमित नर्सों की रूममेट और साथियों को क्वारंटाइन नहीं किया और इसी से संक्रमण फैला।
'द यूनाइटेड नर्स एसोसिएशन' ने कहा है कि लक्षण दिखने तक नर्सों का टेस्ट नहीं किया गया और उन्हें काम से नहीं हटाया गया।
उन्होंने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही नर्सों के पास सुरक्षा उपकरण (PPE) नहीं होने का आरोप भी लगाया है।
टेस्टिंग
टेस्टिंग के लिए 270 लोगों का लिया गया सैंपल
कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नर्सों को विले पार्ले में उनके कमरे से अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं दो संक्रमित डॉक्टरों को सेवनहिल्स अस्पताल में और एक डॉक्टर को एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के स्टाफ के 270 से अधिक सदस्यों और कुछ मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए ले जाया गया है।
किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है और कैंटीन से खाना दिया जा रहा है।
स्थिति
मुंबई में कोरोना वायरस के 433 मामले, महाराष्ट्र में 748
बता दें कि भारत में महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
मुंबई देश के चुनिंदा कोरोना वायरस के केंद्रों में शामिल है और शहर में अब तक कोरोना वायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 30 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र की बात करें तो पूरे राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 748 मामले सामने आ चुके हैं और 45 लोगों की मौत हुई है।
जानकारी
देश में कोरोना के 4,067 मामले, 109 की नौत
वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,067 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 109 लोगों की मौत हुई है वहीं 292 सफल इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं।