Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन सामने आए 26,382 नए मामले, 387 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन सामने आए 26,382 नए मामले, 387 मरीजों की मौत

Dec 16, 2020
09:23 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,382 नए मामले सामने आए और 387 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,32,547 हो गई है। इनमें से 1,44,096 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,32,002 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घटती जा रही है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

बीते दिन ठीक हुए 33,813 मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 33,813 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 94,56,449 हो गई है। देश में रिकवरी 95.12 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,85,625 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 15.66 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।

जानकारी

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 21.2 प्रतिशत सक्रिय मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में देश के 56 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 21.26 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं।

कोरोना वायरस

राजधानी दिल्ली में बेहतर हुए हालात

कोरोना महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात बेहतर हुए हैं। एक समय रोजाना 6,000 से अधिक नए मामले देख रही दिल्ली में बीते दिन 1,617 नए मामले सामने आए और 41 लोगों ने दम तोड़ा। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,10,447 हो गई है। इनमें से 5,85,852 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,115 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामले घटकर 14,480 पर आ गए हैं।

वैक्सीनेशन

जनवरी मध्य से कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में तेलंगाना

तेलंगाना में अगले महीने के मध्य से प्राथमिकता समूह में शामिल लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देनी शुरू कर दी जाएगी। राज्य में प्राथमिकता समूह में स्वास्थ्यकर्मियों समेत 80 लाख लोगों की पहचान की गई है। तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि मकर सक्रांति और पोंगल के आते-आते कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा। 8-10 दिनों में इन्हें वैक्सीन की पहली और चार सप्ताह के अंतर के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 7.34 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.34 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.33 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.67 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 3.03 लाख की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र देश है, जहां भारत से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 69.70 लाख संक्रमितों में से 1.83 लाख मरीजों की मौत हुई है।