बिहार: डॉक्टरों समेत लगभग 500 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में, 200 पुलिसकर्मी भी संक्रमित
क्या है खबर?
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पहले से ही दबाव झेल रही स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने एक और चुनौती आ गई है।
पिछले दो हफ्तों में यहां लगभग 500 डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण संक्रमित मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा राज्य के लगभग 200 पुलिसकर्मी भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कोरोना का कहर
पटना AIIMS के 248 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ पीके सिंह ने हाई कोर्ट को बताया कि अस्पताल के 248 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।
कोर्ट ने सिंह समेत दो सदस्यों की एक समिति बनाने का आदेश देकर राज्य के डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत की जानकारी मांगी थी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण बिहार में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
बिहार
दूसरे अस्पतालों का भी यही हाल
AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रमुख डॉ विनय कुमार ने कहा, "हमारे अस्पताल के कम से कम 120 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हमने पहले ही इस बारे में अपनी चिंता से अवगत करा दिया था और डॉक्टरों के रोटेशनल क्वारंटाइन की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।"
AIIMS के अलावा पटना के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज के भी लगभग 70 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
बिहार में कोरोना
50,000 के करीब पहुंचे सक्रिय मामले
इसी तरह पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करने वाले 130 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
बिहार में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 15 दिनों में 150 मौतें हो चुकी हैं और यहां सक्रिय मामले बढ़कर 50,000 के नजदीक पहुंच गए हैं। राज्य में रोजाना लगभग एक लाख सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं।
बिहार
ऑक्सीजन सिलेंडर का नया स्टॉक मिला- स्वास्थ्य मंत्री
देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन और एंटी-दवा रेमडेसिवीर की कमी की खबरों की बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार को ऑक्सीजन सिलेंडर का नया स्टॉक मिला है और यहां फिलहाल इस गैस की कमी नहीं है।
वहीं रेमडेसिवीर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य के अस्पतालों में इस दवा का स्टॉक पहुंचाने का आग्रह किया है।
जानकारी
बिहार में संक्रमण की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिहार में अब तक कोरोना के 3,31,604 मामले सामने आए हैं। इनमें से 49,528 सक्रिय मामले हैं, 2,80,286 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,790लोगों की मौत हुई है।