
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र ने छह राज्यों को घोषित किया 'संवेदनशील', यात्रियों को दिखानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने छह राज्यों को 'संवेदनशील' घोषित किया है और यहां से आ रहे यात्रियों को कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
कोरोना के नए वेरिएंट्स को राज्य में घुसने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है और इन छह राज्यों की पहचान ऐसे इलाकों के तौर पर की गई है जहां नए वेरिएंट्स प्रसार में हो सकते हैं।
सूची
केरल और दिल्ली समेत ये राज्य संवेदनशील इलाकों की सूची में शामिल
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने अपने आदेश में जिन राज्यों को 'संवेदनशील उत्पत्ति' के इलाके घोषित किया गया है, उनमें केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं।
आदेश के अनुसार, इन राज्यों से आ रहे लोगों को राज्य में घुसने से पहले RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट यात्रा से ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे पहले की होनी चाहिए।
इस आदेश को अनिश्चितकाल के लिए लागू किया गया है।
जानकारी
अन्य वेरिएंट्स को राज्य में घुसने से रोकने के लिए लिया गया फैसला
आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने और बाकी इलाकों से अन्य कोविड-19 वेरिएंट्स को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
मानक संचालन प्रक्रिया
सरकार ने जारी की SOP, रेलवे को साझा करना होगा यात्रियों का डाटा
महाराष्ट्र सरकार ने इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी की है। इसके अनुसार, रेलवे को इन राज्यों से ट्रेनों का डाटा महाराष्ट्र के साथ साझा करना होगा। रेलवे रोजाना ट्रेन चलने से चार घंटे पहले यात्रियों का डाटा साझा करेगा।
इसके अलावा अगर यात्री नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे तो उनका स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इन राज्यों के यात्रियों को कोेई भी अनारक्षित टिकट नहीं जारी की जाएगी।
कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में क्या है महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब है और पिछले 24 घंटे में यहां 68,631 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 503 मरीजों की मौत हुई। यह राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले और मौतें हैं।
राज्य में अब तक कुल 38,39,338 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 60,473 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या रिकॉर्ड 6,49,563 हो गई है।
पाबंदियां
महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई हैं कई पाबंदियां
राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पिछले बुधवार से राज्य में धारा 144 के साथ सख्त पाबंदियां लागू की थीं। इनमें आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है।
इसी तरह वहां सप्ताहांत लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है। बेवहज सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद राज्य में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं पड़ रही है।