पंजाब में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, मुख्यमंत्री अमरिंदर ने किया ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद हाल के दिनों में अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू प्रवासी मजदूरों को मदद करने के बाद लाइम लाइट में आ गए थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि सोनू को पंजाब सरकार के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को सोनू के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनने का ऐलान किया है।
बयान
सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन देने की है जरूरत- अमरिंदर
अमरिंदर ने सोनू से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया है कि वह कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पंजाब सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं।
अमरिंदर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन सभी के अंदर इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी इम्युनिटी पैदा करेगी। हमें सभी योग्य व्यक्तियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुहैया कराने की जरूरत है। हमें निरंतर सुरक्षा के जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सोनू सूद के साथ मुख्यमंत्री अमरिंदर का वीडियो
Vaccination against #Covid19 will provide all with required immunity to fight pandemic. We need to ensure that all eligible persons are vaccinated at earliest that we continue to follow safety protocols. Urge my fellow Punjabis to ensure we triumph against #Covid19. @SonuSood pic.twitter.com/D6I07EHRXJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 11, 2021
प्रतिक्रिया
वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बनने पर सोनू ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने लोगों से भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने की अपील की है। पंजाब सरकार के कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने के बाद सोनू काफी खुश नजर आए।
उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार के इस बड़े अभियान का हिस्सा होकर मैं काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस अभियान से मेरे गृह राज्य के लोगों की जिंदगियां बचेगी।'
इस मौके पर सोनू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर को अपनी किताब 'आई एम नो मसीहा' भेंट की है।
बयान
मनोरंजन जगत भी पड़ा है महामारी का बड़ा असर- सोनू
सोनू ने अपने एक बयान में कहा कि वह किसी प्रकार का मसीहा नहीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि वह भगवान की बड़ी योजनाओं में अपना छोटा सा हिस्सा निभा रहे हैं।
अभिनेता ने कहा कि वह भगवान द्वारा दिए गए कर्तव्य को निभा रहे हैं। एक अन्य इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि महामारी का असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि वैक्सीनेशन के बाद फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
इस फिल्म में सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह जॉन अब्राहम की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में दिख चुके हैं।
इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।
कोरोना वायरस
कोरोना के कारण देश में चिंताजनक बने हुए हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आए और 904 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 63,294 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 349 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।