बिहार: राज्यसभा उपचुनाव में महागठबंधन ने दिया चिराग पासवान की मां को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव
बिहार में रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महागठबंधन ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को उनकी माता रीना पासवान को सुशील मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का प्रस्ताव दिया है। वहीं भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कब्जे वाली इस सीट पर अपने वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है।
चिराग के सामने नईं मुश्किलें
इस प्रस्ताव ने चिराग पासवान के आगे नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अगर वो इसे ठुकराते हैं तो उनके हाथ से राज्यसभा की सीट चली जाएगी। वहीं अगर वो इस पर सहमत होते हैं तो यह उनके और भाजपा के संबंधों में दरार डालने के लिए पर्याप्त होगा। चिराग विधानसभा चुनावों में जदयू-भाजपा गठबंधन से अलग होकर उतरे थे, लेकिन उनका कहना था कि वो भाजपा के खिलाफ नहीं है और नरेंद्र मोदी उनके मन में बसते हैं।
चिराग को भेजा गया प्रस्ताव, जवाब का इंतजार
सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन ने चिराग पासवान को यह प्रस्ताव भेज दिया है और अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। रीना पासवान को राज्यसभा सीट पेश कर राजद पासवान वोट बैंक को साधना चाहती है। राज्य में करीब 4.5 प्रतिशत पासवान मतदाता है। साथ ही वह इस प्रस्ताव के सहारे चिराग पासवान और भाजपा के बीच की दूरी को और बढ़ाना चाहती है ताकि सत्तारूढ़ गठबंधन से दलित समुदाय को दूर किया जा सके।
महागठबंधन के पक्ष में नहीं है संख्या
राज्य विधानसभा की बात करें तो यहां NDA के लिए समर्थन जुटाना आसान होगा क्योंकि सदन में उसके विधायकों की संख्या 125 है। इसकी तुलना में महागठबंधन के केवल 110 विधायक हैं। संख्या को देखते हुए महागठबंधन के लिए अपने उम्मीदवार को जीताना टेढी खीर साबित होने वाला है, लेकिन राजद का कहना है कि वह बिना चुनौती दिए विरोधी उम्मीदवार को राज्यसभा नहीं पहुंचने देगी। पार्टी के कई नेताओं ने यह बात कही है।
लोजपा चुनाव लड़ती तो समर्थन देते- राजद प्रवक्ता
राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, "भाजपा ने खुन्नस में कार्रवाई करते हुए लोजपा को सीट देने से इनकार दिया। अगर दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी को चुनाव लड़ने दिया जाता तो हम लोजपा को समर्थन देते। भले ही यह पार्टी हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "यह अब लोजपा पर निर्भर करता है कि वह प्रस्ताव को स्वीकार करती है या ठुकराती है, लेकिन हम सुशील मोदी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे।"
राज्यसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को होगा उपचुनाव
अगर चिराग पासवान यह प्रस्ताव ठुकरा देते हैं तो महागठबंधन राजद के राज्य प्रमुख जगदानंद सिंह या अब्दुल बारी सिद्दिकी को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा महागठबंधन अगले एक-दो दिनों में अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला ले लेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस सीट के लिए 14 दिसंबर को उपचुनाव होंगे। उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है।