बिहार: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर हर बार अपनी एक अंगुली काटता है यह व्यक्ति
क्या है खबर?
आपने बॉलीवुड स्टार और खिलाड़ियों के जबरा फैन्स के बारे में बहुत सुना होगा, जो उनसे मिलने की चाहत में कई घंटों तक उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं या फिर उनके जैसा रूप धर लेते हैं।
आज हम आपको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसे ही 'जबरा फैन' के बारे में बताएंगे, जिसने उनके मुख्यमंत्री बनने को लेकर अब तक अपनी चार अंगुलियां कुर्बान कर दी। इस फैन का नाम अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा है।
प्रकरण
सोमवार को काटी अपनी चौथी अंगुली
TOI के अनुसार जहानाबाद जिले के घोसी ब्लॉक के वैना गांव निवासी अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा (50) खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत बड़ा फैन बताते हैं।
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जीत और उनके मुख्यमंत्री बनने पर अपने बाएं हाथ की एक अंगुली काटकर स्थानीय देवता गोरैया बाबा के चढ़ाने का प्रण ले रखा है। ऐसे में सोमवार को उन्होंने अपनी चौथी अंगुली काटकर अपना प्रण पूरा किया है।
शुरुआत
अनिल ने साल 2005 में काटी थी अपनी पहली अंगुली
अनिल ने बताया कि उन्होंने साल 2005 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर अंगुली काटकर गोरैया बाबा के स्थान पर चढ़ाने का वादा किया था।
नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादा पूरा किया था। उसके बाद से वह 2010 और 2015 के चुनावों में भी ऐसा कर चुके हैं।
इस बार भी उन्होंने नीतीश कुमार के सत्ता में आने पर अंगुली की बलि देने का निर्णय किया था और उसे पूरा कर दिया।
जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं अनजान
बिहार में अपने जबरा फैन से स्वयं मुख्यमंत्री भी अनजान है। अनिल ने कहा कि वह एक बार मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं और वह इतने सालों से उनके एक बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना है कि मुख्यमंत्री उन्हें कब बुलाते हैं।
कार्य
चेन्नई में माली का कार्य करते हैं अनिल
अनिल ने बताया कि वह चेन्नई में माली का कार्य करते हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पिछले सप्ताह ही अपने गांव पहुंचे थे।
इसके बाद उन्होंने सोमवार को हाथ की चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा को समर्पित कर दी। बाद में उसे गंगा में विसर्जित कर दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो न्याय के साथ राज्य का विकास कर सकते हैं।
प्रतिक्रिया
ग्रामीणों के सामने काटी अंगुली
ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि सोमवार को अनिल ने ग्रामीणों के सामने अपने चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा के यहां चढ़ाई थी। वह साल 2005 से ही ऐसा कर रहे हैं और अब तक चार अंगुलियां काट चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अनिल ने चौथी अंगुली काटने के बाद भविष्य में भी नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर ऐसा करने का वादा किया है।
अन्य ग्रामीण मृत्युंजय कुमार ने कहा कि उनके इस कार्य से कई ग्रामीण डरे हुए हैं।
जानकारी
परिणाम के बाद बिहार में यह रही पार्टियों की स्थिति
बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद NDA को 125, महागठबंधन को 110 और लोक जनशक्ति पार्टी सहित अन्य दलों को आठ सीटें मिली। इसी तरह RJD को 75, भाजपा को 74, JDU को 43, कांग्रेस को 19 और वामपंथी पार्टियों ने 17 सीटें मिली है।