कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए अक्षय कुमार, पत्नी ट्विंकल खन्ना ने की पुष्टि
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण से मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा है।
हाल में अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण के बाद एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अक्षय कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। अक्षय की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
जानकारी
कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं अक्षय
ट्विंकल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि अक्षय अब कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अभिनेता अक्षय ठीक हैं और उनको घर पर देखकर सभी लोग खुश हैं।
बता दें कि अक्षय को बीते चार अप्रैल को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। आज आठ दिनों के बाद अभिनेता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ट्विंकल के इस पोस्ट पर अक्षय के फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
सूचना
अक्षय ने कही थी जल्द एक्शन में लौटेने की बात
अक्षय ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी थी। अक्षय ने कहा था, "मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी एहतियातों का पालन कर रहा हूं।"
अभिनेता ने अनुरोध किया था कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, उन्हें कोरोना वायरस की जांच करा लेनी चाहिए।
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को खुद का ख्याल रखने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि वह जल्द एक्शन में लौटेंगे।
जानकारी
फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग में व्यस्त थे अक्षय
53 वर्षीय अक्षय अपनी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग में व्यस्त थे। इस फिल्म में वह पुरातत्त्वविद की भूमिका में दिखने वाले हैं।
अक्षय के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 'राम सेतु' के दर्जनों क्रू-मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं।
एहतियात के तौर पर इस फिल्म का हिस्सा रहीं नुसरत भरूचा और जैकलनी फर्नांडीज ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
कोरोना वायरस
जानिए देश में कोरोना वायरस के क्या हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आए और 904 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 63,294 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 349 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।