कोरोना वायरस: पंजाब में हुई कुल मौतों में से 40 प्रतिशत पिछले 44 दिनों में हुई
क्या है खबर?
देश में चल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। संक्रमण से प्रतिदिन हजारों लोगों की जान जा रही है। बढ़ते संक्रमण के चलते चिकित्सा संसाधन भी कम पड़ रहे हैं।
इसी बीच पंजाब को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक हुई कुल मौतों में से 40 प्रतिशत पिछले 44 दिनों में हुई है। इससे स्पष्ट है कि पंजाब में दूसरी लहर का खास प्रकोप रहा है।
मौत
पंजाब में 44 दिन में हुई कुल 4,609 मौतें
NDTV के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण से 6,868 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 14 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 11,477 पर पहुंच गया है।
इसके हिसाब से राज्य में पिछले 44 दिनों में 4,609 लोगों की मौत हुई है। यह राज्य में हुई कुल मौतों का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा है।
राज्य में तेजी से हुई मौतों ने सरकार को अधिकारियों को चिंतित कर दिया है।
सबसे अधिक
लुधियाना में हुई सबसे अधिक 538 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार महामारी की दूसरी लहर में लुधियाना राज्य का सबसे अधिक प्रभावित जिला रहा है।
यहां 1 अप्रैल से 14 मई के बीच सबसे अधिक 538 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह अमृतसर में कुल 515, पटियाला में 396, बठिंडा में 349, मोहाली में 307 और जालंधर में कुल 301 लोगों की मौत हुई थी।
सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी इन जिलों में मौत का ग्राफ कम नहीं हो रहा है।
कारण
देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण हुई मौतें
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मौतें कोरोना के गंभीर लक्षण और पुरानी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण हुई है।
राज्य में एक दिन में सबसे अधिक मौत 11 मई को 217 लोगों की हुई थी। इससे साफ ही राज्य में अभी भी मौतों का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है।
हालात है कि पिछले कई दिनों से राज्य में प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।
जानकारी
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक हुई मौतें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक मौतें ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत रही है, जबकि शहर क्षेत्रों में यह दर 0.8 प्रतिशत पर सीमित रही है।
संक्रमण
44 दिन में संक्रमण के मामलों में हुआ 50 प्रतिशत का इजाफा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 1 अप्रैल से 14 मई के बीच संक्रमण मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है।
राज्य में 31 मार्च तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,39,734 थी, जो अब बढ़कर 4,83,984 पर पहुंच गई है।
इसके अनुसार 44 दिनों में राज्य में संक्रमण के मामलों में 2,44,250 मामलों का इजाफा हुआ है। लुधियाना, मोहाली, बठिंडा, पटियाला, जालंधर में सबसे अधिक तेजी से मामले बढ़े हैं।