राजस्थान: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बाद खीरवा गांव में हुई 21 मौतें, मचा हड़कंप
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए सरकार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। इसके बाद भी लोग प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी उल्लंघन के चलते राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के खीरवा गांव के लोग अब दहशत में जी रहे हैं। यहां एक कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार में लापरवाही बरतने के बाद से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार में किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन
पत्रिका के अनुसार खीरवा निवासी मोहम्मद अजीज गुजरात में कारोबार करता था। पिछले महीने उसकी गुजरात में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। 21 अप्रेल को उसका शव बॉडी किट में पैक कर गांव लाया गया था। इस दौरान शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाने की जगह परिजन उसे घर ले गए। इसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाल लिया और तमाम रीति-रिवाज निभाए गए। इसके बाद 150 लोगों की मौजूदगी में शव को दफनाया गया।
16 दिन में हुई 21 लोगों की मौत
21 अप्रेल की घटना के बाद से गांव में हर दिन मौत हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक गफूर खा (101), जन्नत बानो (62), हफिजऩ बानो (95), इलायची बानो (78), सलामत बानो (65), महताब खां (87), बिहारीलाल शर्मा (71), जावेद खान (32),बिस्मिल्ला (80), मजीद खान (88), बिस्मिल्लाह बानो (83), जन्नत बानो (73), छोटू खा (81) ताज बानो (71) बानू (70), हाजरा बानो (81), आलम खातून (69) की मौत हो चुकी है। इससे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं।
जिला प्रशासन ने कही संक्रमण से चार लोगों की मौत होने की बात
हालांकि, जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल से 5 मई के बीच क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार लोगों की मौत होने की बात कही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) अजय चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सिर्फ चार मौतें हुई है। अन्य मृतकों में अधिकतर वृद्ध शामिल है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए सभी मृतकों के परिवारों के 147 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने भी ट्वीट कर जताई थी चिंता
खीरवा शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने ट्वीट कर चिंता जताई थी, लेकिन बाद में ट्वीट हटा दिया। उन्होंने लिखा था, 'आज पूरा गांव खतरे में है। 20 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 10 दिनों से हम संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा चुका है और दवाइयों का किट बनाकर संक्रमित परिवार वालों को बांटा जा रहा है।'
डोटासरा ने ट्वीट हटाने के पीछे यह बताया कारण
डोटासरा ने ट्वीट हटाने को लेकर कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो मौत हुई, वो कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई थी। लिहाजा उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दिया गया था। फिर भी मामले की जांच जारी है।
चिकित्सा टीम ने किया गांव का निरीक्षण- मीणा
उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा ने बताया कि गांव में जिला स्तरीय चिकित्सा टीम भेजकर निरीक्षण करवाया गया है। इसमें सामने आया कि ब्लॉक में सबसे कम वैक्सीनेशन खीरवा में हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने प्रारंभिक लक्षणों को छुपाया और डोर टू डोर सर्वे में भी सहयोग नहीं किया। इस दौरान वितरित किए गए मेडिकल किट का भी उपयोग नहीं करने से संक्रमण फैला है। गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने और जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया है।
राजस्थान में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
राजस्थान में शुक्रवार को संक्रमण के 18,231 नए मामले सामने आए और 164 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,20,799 पर पहुंच गई। इसमें से 5,346 की मौत हो गई। वर्तमान में 1,99,147 सक्रिय मामले हैं।