देसी जुगाड़: पंजाब के इस व्यक्ति ने बाइक को बना दिया कार, देखें वायरल वीडियो
क्या है खबर?
भारत में लोग जुगाड़ के दम पर बड़ा-बड़ा काम भी बहुत आसानी से कर लेते हैं।
समय-समय पर यहाँ कई लोग जुगाड़ से नए-नए आविष्कार करते रहते हैं।
हाल ही में पंजाब के लुधियाना में एक अजीबो-गरीब गाड़ी सड़कों पर दौड़ती हुई दिखी, तो लोगों की निगाहें उस पर थम गई। लोग उस गाड़ी को देखकर हैरान हो गए।
दरअसल, एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को कार में बदल दिया था। जिसका वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।
जानकारी
जीप जैसी दिखती है बदली हुई बाइक
जानकारी के अनुसार, बाइक को इतनी कलाकारी से कार में बदला गया है कि कोई भी देखकर यह नहीं कह सकता है कि पहले यह बाइक थी। कार देखने में बिलकुल जीप जैसी दिख रही है। ट्विटर यूज़र @desimojito ने इसका वीडियो शेयर किया है।
जानकारी
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के की गाड़ी के बारे में पूछताछ
वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि बाइक से बनाई गई कार में आगे की तरफ़ दो सीटें हैं, जहाँ दो लोग बैठे हुए हैं।
इस वीडियो को जिस व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है, उसने आगे जाकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति से उसके बारे में पूछा।
इस पर व्यक्ति ने कहा कि उसने ख़ुद ही यह गाड़ी तैयार की है। आगे उस व्यक्ति ने यह भी बताया कि अभी इसमें कई और चीजें जुड़नी बाक़ी हैं।
प्रतिक्रिया
वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
इस विडियो को अब तक 60 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो पर छह हज़ार लाइक्स और दो हज़ार से ज्यादा रि-ट्वीट्स भी किए गए हैं।
जो भी इसे देख रहा है, इसकी जमकर तारीफ़ कर रहा है।
एक यूज़र ने लिखा, 'इनको हेल्मेट पहनना चाहिए या सीट बेल्ट?'
इसके अलावा एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'देशभर में असली टैलेंट मौजूद है, जय हो।'
इस विडियो को कई लोगों ने आनंद महिंद्रा को भी टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
अजीबो-गरीब कार का वायरल वीडियो
India has got talent. Made in Ludhiana pic.twitter.com/wsYOI7VhHs
— Le desi mojito 😍 (@desimojito) October 31, 2019
अन्य मामला
व्यक्ति ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया था
इससे पहले बिहार के रहने वाले मिथिलेश ने अपनी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया था।
दरअसल, मिथिलेश पायलट बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से उनका वो सपना पूरा नहीं हो पाया।
इस वजह से उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए एक नया ही रास्ता निकाल लिया।
इसके बाद उन्होंने अपनी नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया। कार को हेलीकॉप्टर का लुक देने के लिए उन्होंने उसमें कई बदलाव किए।