Page Loader
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र और केरल के अलावा इन तीन राज्यों में भी बढ़ रहे दैनिक मामले

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र और केरल के अलावा इन तीन राज्यों में भी बढ़ रहे दैनिक मामले

Feb 20, 2021
03:31 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हालिया समय में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और केंद्र सरकार ने आज इस पर चिंता जताई। इस वृद्धि के लिए संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों के प्रति लोगों को लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार ने कहा कि वायरस के ट्रांसमिशन की चैन को तोड़ने और बीमारी को काबू में करने के लिए इन नियमों को पालन करना बेहद जरूरी है।

नए मामले

बीते दिन पंजाब में 383 और मध्य प्रदेश में 297 नए मामले

कोरोना वायरस महामारी पर आज जारी किए गए अपने बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "महाराष्ट्र की तरह पंजाब में भी पिछले सात दिन में दैनिक नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है और पिछले 24 घंटे में यहां 383 नए मामले सामने आए।" मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश में भी 13 फरवरी से मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटे में यहां 297 नए मामले सामने आए।

जानकारी

छत्तीसगढ़ में भी दैनिक मामलों में वृद्धि, बीते दिन 369 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पिछले सात दिनों में दैनिक नए मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और पिछले 24 घंटे में यहां 259 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं सबसे अधिक नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है और अभी यहां सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे है। बीते दिन यहां कोरोना के 6,112 नए मामले आए जो पिछले 75 दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। संक्रमण को काबू में करने के लिए अमरावती, मुंबई और यवतमाल आदि जगहों पर कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं।

स्थिति

केरल में भी स्थिति चिंताजनक

इन चारों राज्यों के अलावा केरल की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है और यहां अभी भी दैनिक मामलों की संख्या ऊंचे स्तर पर बरकरार है। बीते दिन यहां 4,505 नए मामले सामने आए और अभी यहां देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। बता दें कि केरल में कोरोना वायरस महामारी का चरम बाकी राज्यों के मुकाबले देरी से आई है और जब पूरे देश में मामले घट रहे थे, तब भी यहां मामले बढ़ रहे थे।

राष्ट्रीय स्थिति

पूरे देश में क्या है महामारी की स्थिति?

इन पांच राज्यों, मुख्यतौर पर महाराष्ट्र और केरल, में नए मामलों में आई वृद्धि का असर राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिला है और देश में बीते तीन दिन से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में लगभग 14,000 नए मामले सामने आए और 101 मरीजों की मौत हुई। अभी तक देश में कुल 1,09,77,387 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,56,212 लोगों की मौत हुई है।

वैक्सीनेशन

एक करोड़ से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

संक्रमण के मामलों में इस वृद्धि के बीच देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है और अभी तक कुल 1,07,15,204 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह वैक्सीनेशन का पहला चरण है और इसमें स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार अगले महीने से वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू करने की योजना बना रही है जिसमें 50 साल से अधिक उम्र और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।