देश की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनकर वायुसेना अधिकारी शलीजा धामी ने रचा इतिहास
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर शलीजा धामी ने इतिहास रच दिया है। वह पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हें एक फ्लाइट यूनिट का फ्लाइट कमांडर बनाया गया है।
फ्लाइट कमांडर किसी यूनिट का सेकंड इन कमांड अधिकारी होता है। शलीजा हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनी हैं।
पिछले 15 साल से वायुसेना में सेवाएं दे रही शलीजा का करियर उपलब्धियों भरा रहा है।
आइये, उनके इस सफर के बारे में थोड़ा और जानते हैं।
उपलब्धि
शलीजा के नाम है कई रिकॉर्ड
पंजाब के लुधियाना में जन्मीं शलीजा के एक बेटा है।
स्कूल के दिनों से पायलट बनने का ख्वाब देखने वाली शलीजा चेतक और चीता हेलीकॉप्टर उड़ाती रही हैं।
विंग कमांडर शलीजा वायुसेना की फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बनने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं।
इसके अलावा वह पहली महिला अधिकारी थीं जिन्हें फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन दिया गया है।
फ्लाइट कमांडर बनने का मतलब है कि वह अपनी यूनिट में कमांडिंग ऑफिसर के बाद दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी हैं।
ट्विटर पोस्ट
हिंडन एयरपोर्ट पर संभाला पदभार
Indian Air Force’s Wing Commander S Dhami has become the first female officer in the country to become the Flight Commander of a flying unit. She took over as Flight Commander of a Chetak helicopter unit at Hindon air base. Flight Commander is the second in command of the unit. pic.twitter.com/JRTzYATGMP
— ANI (@ANI) August 27, 2019
सम्मान
मिंटी अग्रवाल को मिला था युद्ध सेवा मेडल
शलीजा के फ्लाइट कमांडर बनने से कुछ दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक और बहादुर महिला अधिकारी का सम्मान किया गया था।
वायुसेना की स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया गया था। इस मेडल को पाने वाली वो पहली महिला हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक से अगले दिन भारत-पाक के बीच हुए हवाई लड़ाई के वक्त मिंटी फ्लाइट कंट्रोलर थीं।
मिंटी ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वॉर रूम से सारी स्थिति समझा रही थीं।
जानकारी
जरूरी भूमिका निभाते हैं फ्लाइट कंट्रोलर्स
वायुसेना में विमानों की उड़ान में फ्लाइट कंट्रोलर्स अहम भूमिका निभाते हैं। वो यह तय करते हैं कि लड़ाकू विमान कभी भी खतरे वाली जगह और अपने बेड़े से अलग न उड़ें। इसके अलावा वे दुश्मन विमानों पर भी नजर रखते हैं।
बयान
अभिनंदन ने सही समय पर लगाया निशाना- मिंटी
विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 मार गिराए जाने के वाकये को याद करते हुए मिंटी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "जब से विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ान भरी थी, मैं उनको पूरी स्थिति के बारे में बता रही थी। मैंने अपनी स्क्रीन से F-16 को गायब होते देखा था।"
मिंटी ने बताया कि अभिनंदन ने बिल्कुल सही समय पर दुश्मन के लड़ाकू विमान पर निशाना लगाया था।