50 प्रतिशत नए वैश्विक मामले और 30 प्रतिशत मौतें अकेले भारत में- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। संगठन ने कहा है कि अभी दुनियाभर में सामने आए रहे 50 प्रतिशत मामले और 30 प्रतिशत मौतें भारत में हैं। यही नहीं, दक्षिण-पूर्व एशिया में तो भारत की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है। इस इलाके के 95 प्रतिशत मामले और 93 प्रतिशत मौतें अकेले भारत में सामने आ रहे हैं।
भारत में बीते हफ्ते सामने आए 27,38,957 नए मामले- WHO
बुधवार को प्रकाशित हुई अपनी साप्ताहिक कोविड-19 महामारी रिपोर्ट में WHO ने यह आंकड़े दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते हफ्ते पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक 27,38,957 नए मामले सामने आए। इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले ये आंकड़ा 5 प्रतिशत अधिक रहा। इसी तरह ब्राजील में 4,23,438 नए मामले सामने आए जो पिछले हफ्ते के बराबर ही रहे। अमेरिका में 3,34,784 (3 प्रतिशत कमी) और तुर्की में 1,66,733 (35 प्रतिशत कमी) मामले सामने आए।
दक्षिण-पूर्व एशिया में लगातार नौवें दिन बढ़े मामले और मौतें
दक्षिण-पूर्व एशिया की बात करें तो बीते हफ्ते यहां 28 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और लगभग 29,000 मौतें हुईं। ये दोनों आंकड़े इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले क्रमश: 6 प्रतिशत और 15 प्रतिशत अधिक रहे। ये लगातार नौवां ऐसा दिन है जब इलाके में मामले और मौतें बढ़े हैं। इस दौरान भारत में सबसे अधिक 26,820 मौतें हुईं, वहीं इंडोनेशिया में 1,190 और बांग्लादेश में 368 मौतें हुईं।
WHO ने उछाल के पीछे बताए ये कारण
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि WHO की समीक्षा में सामने आया है कि भारत में दूसरी लहर के पीछे अधिक संक्रामक वेरिएंट, बड़ी धार्मिक और राजनीतिक सभाएं और बचाव के नियमों का कम पालन जैसे कारण हैं। WHO ने कहा है कि भारत में आए उछाल में B.1.617 और B.1.1.7 जैसे वेरिएंट्स का अहम योगदान हो सकता है क्योंकि उछाल के साथ-साथ इनकी हिस्सेदारी बढ़ती गई। B.1.617.1 की 21 प्रतिशत और B.1.617.2 की 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
WHO की शुरूआती समीक्षा में अधिक संक्रामण पाए गए B.1.617 वेरिएंट्स
WHO ने कहा है कि उसकी शुरूआती समीक्षा में B.1.617.1 और B.1.617.2 वेरिएंट्स की वृद्धि दर बाकी वेरएंट्स से अधिक पाई गई है जो संकेत देता है कि ये अधिक संक्रामक हो सकते हैं। उसने कहा है कि भारत से बाहर यूनाइटेड किंगडम (UK) में B.1.617 कैटेगरी के वेरिएंट्स के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और यहां हाल ही में B.1.617.2 वेरएंट को 'चिंता का वेरिएंट' घोषित किया गया है। WHO ने भी B.1.617 वेरिएंट को चिंतनीय बताया है।
भारत में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,62,727 नए मामले सामने आए और 4,120 मरीजों की मौत हुई। तीन दिन की गिरावट के बाद मामलों में मामूली उछाल देखा गया है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है। इनमें से 2,58,317 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,10,525 हो गई है।